AKTU Official Notice : Syllabus को लेकर अभी आया Official Notice

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

AKTU Official Notice : Dr. APJ Abdul Kalam Technical University ने अभी-अभी ऑफिशल नोटिस जारी किया है आप सभी के Syllabus से संबंधित। इस आर्टिकल में इसके बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगा।

AKTU Official Notice

AKTU Official Notice Details

Notice Released Date : 28/03/2024

विषय : सत्र 2023-24 में बी०टेक० पाठ्यकम में चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्रों को अपनी मूल विधा/शाखा (Major Degree) के साथ-साथ माइनर डिग्री (Minor Degree) का भी विकल्प प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय/ महोदया,

अवगत कराना है कि तकनीकी शिक्षा को अधिक रोजगार परक बनाने एवं उसमें छात्रों की अभिरूचियों को अधिक स्थान देने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की गा० विद्यापरिषद् द्वारा लिए गये निर्णय के क्रम में सत्र 2022-23 से बी० टेक० पाठ्यक्रम में प्रवेशित वैध (सत्र 2023-24 में चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत) से छात्रों को अपनी मूल विधा/शाखा (Major Degree) के साथ-साथ निम्न नाइनर डिग्री (Minor Degree) का भी विकल्प प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।

Aktu Syllabus update

माइनर डिग्री (Minor Degree) से संबंधित मुख्य विन्दुः

[A] प्रत्येक (Minor Degree) पाठ्यकम 05 दिषयों (18-20 Credits) का एक Track होगा, जिसे चतुर्थ से अष्टम सेमेस्टर तक सामान्यतया एक अतिरिक्त विषय प्रत्ति सेमेस्टर के रूप में संचालित किया जायेगा।

[B] बी०टेक० की किसी विधा/शाखा में अध्ययन करने वाले छात्र, अपनी अभिरूचि के अनुसार, अपने मूल विधा/शाखा (Major Degree) से अलग विधा/शाखा से संबंधित किसी एक Minor Degree, जिसके लिये वह अर्ह हो, का चयन कर सकेंगे।

[C] माइनर डिग्री (Minor Degree) का चयन करने का विकल्प, छात्रों को चतुर्थ सेमेस्टर के रजिस्ट्रेशन के समय उपलब्ध होगा।

[D] छात्रों को माइनर डिग्री (Minor Degree) हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम को अपनी मूल विधा/शाखा (Major Degree) हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम के साथ पूर्ण करना अनिवार्य होगा।

[E] यदि कोई छात्र, जो माइनर डिग्री के विकल्प का चयन करता है और कतिपय कारण वश माइनर डिग्री हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम को पूर्ण नहीं कर पाता है, तो भी उसके मूल विधा/शाखा की बी०टेक० डिग्री (Major Degree) प्राप्त करने की अर्हता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ऐसे छात्रों द्वारा माइनर डिग्री के पूर्ण किये गये विषयों को छात्र के मूल विधा/शाखा की डिग्री (Major Degree) की अंक तालिका में अतिरिक्त विषय / केडिट के रूप में दर्ज किया जाएगा जिससे उस छात्र को अपने योगदान का समुचित लाभ मिल सके।

[F] माइनर डिग्री का प्रमाण पत्र पर अंकनः माइनर डिग्री पूर्ण करने वाले छात्रों की डिर विधा/शाखा (Major Degree) के साथ-साथ माइनर डिग्री (Minor Degree) का होगा।

उदाहरण के तौर पर यदि कोई छात्र बी०टेक० के Mechanical Engg. विधा/शाखा (Major Degree) में प्रवेश लेता है और यह चतुर्थ सेमेस्टर में Data Science में Minor Degree के विकल्प का चयन करता है एवं तद्नुसार माइनर डिग्री (Minor Degree) हेतु निर्धारित समस्त विषयों को बी०टेक० (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम के साथ-साथ सफलतापूर्वक पूर्ण करता है तो उसे निम्न डिग्री प्रदान की जायेगी।

B.Tech in Mechanical Engineering with Minor Degree in Data Science

[G] माइनर डिग्री के संबंध में अर्हता सहित विस्तृत विवरण के साथ संचालन प्रक्रिया Statement of Procedure इस पत्र के साथ संलग्न है तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी माइनर डिग्री की पाठ्यचर्या के साथ उपलब्ध है।

कृपया उपरोक्त से अवगत होते हुए अपने संस्थान के छात्र/छात्राओं तथा दिभिन्न विभागों/अधिकारियों/ संकाय सदस्यों को उक्त से अवगत कराते हुए तथा Statement of Procedure में उल्लिखित व्यवस्था के अनुसार इच्छुक अर्ह छात्रों को माइनर डिग्री का विकल्प प्रदान करते हुए पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।

AKTU Official Notice : अभी जारी हुआ एक और नोटिस Syllabus Regarding

दोस्तों इस ऑफिशल नोटिस में यही जानकारी दिया गया है। इस नोटिस को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।

AKTU Official Notice : अभी जारी हुआ Official Notice

Important Link

Download Notice Click Here
Join Telegram Click Here
AKTU official Website Click Here

 

Leave a Comment