AKTU Official Notice : Scholarship को लेकर अभी आया नोटिस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

AKTU Official Notice : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने स्कॉलरशिप को लेकर अभी अभी ऑफिशल नोटिस जारी किया है, आइए देखते है Full Details.

AKTU official Notice

AKTU Official Notice Details

Notice Released Date : 22/08/2024

विषय : शैक्षिक सत्र 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सरकारी/स्ववित्त पोषित संस्थाओं द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, विश्वविद्यालय द्वारा डिजिटल लॉक कराये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-3 के पत्र दिनांक 22.07.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें उक्त पत्र के साथ संलग्न अल्पत्तंख्यक कल्याण एवं वफ्फा अनुभाग-3 के पत्र संख्या 823/52-3-2024-52-3099/109/2023 दिनांक 11.07.2024 एवं समाज कल्याण अनुभाग-3 के पत्र संख्या 84/2024/1832/26-3-2024/C.N-1741061 दिनांक 28.06.2024 तथा पत्र संख्या 85/2024/1831/260-3-2024/C.N-1513982 दिनांक 28:00.2024 के माध्यम से वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2024-25 में –

दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत उ०प्र० के मूल निवासी छात्रों हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर वाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण हेतु समय-सारणी निर्गत किये जाने का प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है।

अतः विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त संस्थानों के निवेशक / प्राचार्य को निर्देशित किया जाता है कि ये मास्टर डाटा संस्था स्तर से डिजिटल लॉक करते हुए निम्नवत अभिलेखों सहित विश्वविद्यालय को प्रेषित करें-

Aktu Official Notice

उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि सस्थान द्वारा फीस नियागम समिति की निर्धारित शुल्क की प्रति उपलब्ध न कराने की स्थिति में फीस नियामन समिति द्वारा निर्धारित सामान्य शुल्क लॉक कर दिया जायेगा।

संस्था स्तर से समाज कल्याण पोर्टल पर लॉक किये गये फीस एवं सीट के विवरण का प्रिन्ट निदेशक/प्राचार्य से सत्यापित करते हुए विश्वविधालय को प्रेषित कराने का कष्ट करें।

अतः संस्थाओं से अपेक्षा है कि समस्त पूर्ण अभिलेखों की संलग्न कर विश्वविद्यालय को दिनांक 30.08.2024 तक प्रेषित कराना सुनिश्चित करें, ताकि विश्वविद्यालय द्वारा मास्टर डाटा लॉक किया जा सकें।

AKTU Even Semester 2024 Result Date : जानें कब आयेगा रिजल्ट

इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है, इस नोटिस को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।

Important Link

Download Notice Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
AKTU Official Website Click Here

 

Leave a Comment