AKTU Official Notice : अभी अभी जारी हुआ, Important Notice

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

AKTU Official Notice : Dr A P J Abdul Kalam Technical University AKTU ने अभी अभी आफिशियल नोटिस जारी किया है जो कि 2021- 22 और 2022- 23 के Failed Transaction को लेकर है, Most Important Notice है तो अंत तक जरूर पढ़ें।

AKTU official Notice

AKTU Official Notice Details

Notice Released Date : 21/09/2024

विषय: विषम एवं सम सेमेस्टर सत्र 2021-22 व 2022-23 फेल ट्रान्जेक्सन के संबंध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषय के संबंध में अवगत कराना है कि सत्र 2021-22 व 2022-23 विषम एवं सम सेमेस्टर के सेन्टर ड्यूटी, प्रयोगात्मक परीक्षा तथा मूल्यांकन कार्य से संबंधित शिक्षकों/अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा ई०आर०पी० के माध्यम से बिल जनरेट किया गया था, उन्हे दिये गये बैंक खाते में एस०बी०आई० सी०एम०पी० पोर्टल के माध्यम से भुगतान पूर्व किया जा चुका है।

जिन शिक्षकों/अधिकारियों/कर्मचारियों के उक्त कार्यों का भुगतान फेल हो गया था, उन्हें विश्वविद्यालय के ई-मेल failtransaction@aktu.ac.in के माध्यम से संबंधित शिक्षक के रजिस्टर्ड ई-मेल पर सही बैंक विवरण उपलब्ध कराने हेतु सूचित किया किया गया था, जिससे पुनः भुगतान की कार्यवाही की जा सके,

परन्तु अभी तक अधिकतर शिक्षकों/अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपने बैंक का विवरण दिये गये ई-मेल (failtransaction@aktu.ac.in) पर उपलब्ध नहीं कराया गया है।

अतः आपसे अपेक्षा है कि अपने संस्थान से संबंधित जिन शिक्षकों/अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्र 2021-22 व 2022-23 विषम एवं सम सेमेस्टर परीक्षाओं का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें अपने स्तर से सूचित कर दें कि बैंक से पास बुक अपडेट कराकर निम्न सूचना संस्था के निदेशक/प्राचार्य के माध्यम से दिनांक 30.9.2024 अपरान्ह 5.00 बजे तक ई-मेल आई०डी०- failtransaction@aktu.ac.in पर अवश्य उपलब्ध करा दें,

यदि संबंधित शिक्षक किसी भी ए०के०टी०यू० संस्था में कार्यरत नही है तो वह निम्न विवरण स्वयं भी दिये गये ई-मेल पर दे सकते हैं:-

1. बैंक खाता संख्या, IFSC कोड हेतु बैंक पास बुक का प्रथम पृष्ठ/ निरस्त चेक की छायाप्रति ।

2. आधार कार्ड की छायाप्रति ।

3. पैन नं० की छायाप्रति ।

4. फैकल्टी आई०डी० ।

5. मोबाइल नं० ।

उक्त तिथि के उपरान्त जिन शिक्षकों/अधिकारियों/कर्मचारियों के ट्रांजेक्सन फेल हुये हैं, का विवरण प्राप्त नही होगा तो उनके भुगतान पर पुनः विचार नही किया जायेगा ।

_________________________________________

Read Also :

इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है, Latest News Update को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।

Important Link

Download Notice Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
AKTU Official Website Click Here

 

VINAY KUMAR

VINAY KUMAR

मेरा नाम विनय कुमार है, हम आपके साथ जॉब, बोर्ड, यूनिवर्सिटी से सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट को Studycoach91 के माध्यम से शेयर करता हूँ।

Leave a Comment