AKTU Official Notice : आज अभी अभी जारी हुआ Official Notice

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

AKTU Official Notice : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने अभी-अभी निबंध लेखन प्रतियोगिता को लेकर ऑफिशल नोटिस जारी किया है, जो कि आप सभी छात्र-छात्राओं के लिए important है तो आइए देखते हैं नोटिस डिटेल्स।

AKTU

AKTU Official Notice Details 

Notice Released Date : 27/09/2024

विषयः-तृतीय राष्ट्रीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता के संबंध में।

महोदय/महोदया,

कृपया उपर्युक्त विषयक उप महालेखाकार / ए०एम०जी० 2, भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग, उ০০১, प्रयागराज के पत्राय प्र०म०ले० (ले०प०-1)/ए०एम०जी०-2/विविध 353 दिनांक 19.09.2024 एवं संलग्न पत्रों का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें,

जोकि तृतीय राष्ट्रीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता के संबंध में है (छायाप्रति संलग्न)। उक्त पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि प्रतियोगिता हेतु आवेदन आनलाइन किये जाने का प्राविधान है जिसका प्रचार-प्रसार राष्ट्रीय निबन्ध पोर्टल http:/-cagessaycompetition.co.in/ के माध्यम से किया जाना है। उक्त परीक्षा दिनांक 04.10.2024 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जानी है।

अतः उक्त से अवगत होते हुए उप महालेखाकार / ए०एम०जी०-2, भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग, उ०प्र०, प्रयागराज के पत्र में उल्लिखित व्यवस्थानुसार अपने संस्थान के अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं को तृतीय राष्ट्रीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करने का कष्ट करें। संलग्नक यथोक्त।

संलग्नक Notice Details 

विषय- तृतीय राष्ट्रीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया संलग्न भारत के नियन्त्रक महालेखापरीक्षक कार्यालय के पत्र दिनांक 02.09.2024 एवं दिनांक 13.09.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त पत्रों के द्वारा राष्ट्रीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के आयोजन हेतु सूचना प्रेषित की गयी है।

प्रतियोगिता में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के वे छात्र जिनकी आयु दिनांक 01.08.2024 को 23 वर्ष से अधिक न हो को सम्मिलित किये जाने का प्रावधान है। पात्रता एवं अन्य शर्ते संलग्न पत्र में उल्लिखित है।

प्रतियोगिता हेतु आवेदन ऑनलाइन किये जाने का प्रावधान है जिसके लिए राष्ट्रीय निबंध पोर्टल http:/cagessaycompetition.co.in/ के माध्यम से प्रसारित किया जाना है तथा यह परीक्षा दिनांक 04.10.2024 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जानी है।

अतः आपसे अनुरोध है कि आपके विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कालेजों में अध्धयनरत छात्र/छात्राओं को उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।

_________________________________________

AKTU Official Notice : स्वच्छता ही सेवा अभियान, नोटिस जारी

AKTU Official Notice : अभी जारी हुआ नोटिस, सेवा पखवाड़ा को लेकर

इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है, लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन करें।

Important Link 

Download Notice Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
AKTU Official Website Click Here

 

VINAY KUMAR

VINAY KUMAR

मेरा नाम विनय कुमार है, हम आपके साथ जॉब, बोर्ड, यूनिवर्सिटी से सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट को Studycoach91 के माध्यम से शेयर करता हूँ।

Leave a Comment