AKTU Official Notice : अभी अभी जारी हुआ Official Notice, Viva Regarding

AKTU Official Notice : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के तरफ से अभी-अभी ऑफिशल नोटिस जारी हुआ है जो की M. Tech M.Pharm, M.Arch. पाठ्यक्रम के रेगुलर एवं करियर पर विद्यार्थियों के Dissertation के मूल्यांकन एवं मौखिक परीक्षा को लेकर के है।

AKTU Official Notice

किस आर्टिकल में आप सभी छात्र-छात्राओं को इस नोटिस के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया है तो आप सभी लोग इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Overview of AKTU Official Notice

UniversityAKTU
Notice Send Fromअधिष्ठाता परास्नातक एवं शोध
Notice Released Date23/10/2024
AKTU Official Websiteaktu.ac.in

AKTU Official Notice Details

दोस्तों जो ऑफिशल नोटिस 23 अक्टूबर 2024 को जारी हुआ है उसके विषय की बात करें तो विषय दिया गया है सत्र 2023-24 के M. Tech M.Pharm, M.Arch. पाठ्यक्रम के रेगुलर एवं कैरी ओवर विद्यार्थियों के Dissertation के मूल्यांकन एवं मौखिक परीक्षाओं के संबंध में, है

दोस्तों इस नोटिस में बताया गया है की M. Tech M.Pharm, M.Arch. पाठ्यक्रम के रेगुलर रूम कैरीओवर छात्र-छात्राओं की डिसर्टेशन का मूल्यांकन एवं मौखिक परीक्षा ऑफलाइन मोड में नवंबर 2024 में आयोजित किया जा रहा है।

इस संबंध में सूचित करना है कि M. Tech M.Pharm, M.Arch. के सत्र 2019-20, 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 में रजिस्टर्ड छात्र-छात्राओं के डिजरटेशन का मूल्यांकन संबंधी ऑर्डिनेंस की बिंदु संख्या 20 के अनुसार संपन्न कराई जाएगी। ( बिंदु संख्या 20 जानकारी नीचे पीडीएफ में दिया गया है)

और इस नोटिस में यह भी बताया गया है कि समस्त योग्य छात्र-छात्राओं का आवेदन संस्थान अपने निदेशक ईआरपी लॉगिन से 23 अक्टूबर 2024 से 29 अक्टूबर 2024 के मध्य रात्रि तक प्रत्येक दशा में अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे, आगे किसी भी स्थिति में डेट को नहीं बढ़ाया जाएगा।

इससे संबंधित सभी इनफॉरमेशन/ सेशनल्स को सही से भरा जाना तथा थीसिस का M.S. Word Format में अपलोड किया जाना अत्यंत आवश्यक होगा।

तत्पश्चात छात्र अपनी ईआरपी लॉगिन से शुल्क का भुगतान करेंगे शुल्क भुगतान के उपरांत ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा अन्यथा आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा। किसी अन्य माध्यम से अथवा दिए गए दिनांक के उपरांत कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह नोटिस अधिष्ठाता परास्नातक एवं शोध जी के माध्यम से आपके कॉलेज के निदेशक प्राचार्य तथा सभी विद्यार्थियों के लिए जारी किया गया है। इस नोटिस का पीडीएफ नीचे आप लोग देख सकते हैं।

लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले अपने के लिए आप सभी लोग हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करके रखें।

Important Link

Download NoticeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
AKTU Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons
Scroll to Top