AKTU Official Notice: ये कॉलेज हुआ बंद, अभी जारी हुआ Official Notice

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है, जिसमें JD College of Pharmacy, आजमगढ़ (928) के स्थायी रूप से बंद होने के कारण वहां अध्ययनरत छात्रों को अन्य संस्थानों में समायोजित करने का निर्णय लिया गया है। छात्रों के समायोजन की प्रक्रिया आजमगढ़ जनपद के शिक्षण संस्थानों में की जाएगी।

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से Notice को डाउनलोड कर सकते है। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Overview

UniversityAKTU
नोटिस जारी होने की तिथि01 जनवरी 2025
समायोजन के लिए अंतिम तिथि04 जनवरी 2025, शाम 5:00 बजे
ईमेल पताdyreg.upid@aktu.ac.in
विश्वविद्यालय वेबसाइटwww.aktu.ac.in

AKTU College Close Update

JD College of Pharmacy के बंद होने के कारण, छात्रों का समायोजन आजमगढ़ जनपद के अन्य शिक्षण संस्थानों में किया जाएगा। इच्छुक संस्थान अपनी रिक्त सीटों का विवरण और शपथपत्र विश्वविद्यालय को भेज सकते हैं। यह शपथपत्र यह सुनिश्चित करेगा कि छात्रों से केवल पूर्ववर्ती संस्थान या विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा।

सभी इच्छुक संस्थानों को यह जानकारी ईमेल के माध्यम से 04 जनवरी 2025 शाम 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से भेजनी होगी। निर्धारित समय के बाद कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

छात्रों को समायोजन प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारी उनके संस्थानों के माध्यम से दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए AKTU की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

AKTU Official Notice Details

Notice Released Date : 01/01/2025

सेवा में,

निदेशक / प्राचार्य,
विश्वविद्यालय से सम्बद्ध, आजमढ जनपद के निजी क्षेत्र के संस्थान।

विषयः जे०डी० कालेज आफ फार्मेसी, आजमगढ़ (928) के स्थायी आधार पर बन्द करने के अनुरोध के क्रम में संस्थान में विभिन्न विधाओं में वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों में प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं में समायोजन के सम्बन्ध में।

महोदय,

जे०डी० कालेज आफ फार्मेसी, आजमगढ़ (928) के स्थायी आधार पर बन्द करने के के बन्द करने के अनुरोध के क्रम में संस्थान में अध्यापित विभिन्न विधाओं में वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को आजमढ जनपद के प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं में समायोजन हेतु काउन्सिलिंग सम्पन्न की जा रही है।

छात्रों का समायोजन आजमढ जनपद के शिक्षण संस्थाओं में किये जाने पर छात्रों के विकल्प के आधार पर विचार किया जाएगा। बशर्ते संस्थाए जिनमें समायोजन किया जाना है उनमें सम्बन्धित वर्ष सह विधा में सीट्स रिक्त हो जिसकी सूचना इच्छुक संस्थान संलग्न प्रारूप पर प्रस्तुत करें।

साथ ही, संस्थान इस आशय का शपथपत्र भी प्रस्तुत करें कि वे इन छात्रों से उनके पूर्ववर्ती संस्थान या अपने संस्थान हेतु शुल्क निर्धारण समिति उ०प्र० द्वारा निर्धारित शुल्क में से जो भी न्यून होगा उसके ही भुगतान की अपेक्षा छात्र से करेगी।

जिन संस्थाओं को उपरोक्त शर्त स्वीकार हो वह दिनांक 04.01.2024 सांय 5:00 बजे तक अपना विकल्प अनिवार्य रूप से ईमेल आईडी dyreg.upid@aktu.ac.in पर उपलब्ध करा दे। निर्धारित समय-सीमा के उपरान्त कोई भी अनुरोध स्वीकार नही होगा।

Important Link

Download NoticeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Home PageClick Here
AKTU Official WebsiteClick Here

1 thought on “AKTU Official Notice: ये कॉलेज हुआ बंद, अभी जारी हुआ Official Notice”

Leave a Comment