डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने महाकुंभ 2025, प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम “वयम् (VAYAM)” के लिए छात्रों की अनिवार्य सहभागिता को लेकर सूचना जारी की है। यह आयोजन नैतिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी मूल्यों के विकास के साथ समग्र व्यक्तित्व निर्माण को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।
पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें। Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।
Overview
University | AKTU |
---|---|
Event Name | “वयम् (VAYAM)” – Vision Accord of Youth for Advancing Mankind |
Organizer | साधनाश्री कुटुम्ब, गोमतीनगर, लखनऊ |
Event Venue | महाकुंभ 2025, प्रयागराज |
Participants | प्रत्येक संस्थान से 500 विद्यार्थी |
Registration Email | registrar@aktu.ac.in |
AKTU Latest Update
डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के सभी संबद्ध संस्थानों से अनुरोध किया गया है कि वे महाकुंभ 2025 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम “वयम् (VAYAM)” में छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के नैतिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी मूल्यों को प्रोत्साहित करना और उनके समग्र व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देना है।
“वयम्” (VAYAM) का आयोजन साधनाश्री कुटुम्ब, गोमतीनगर द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक विश्वविद्यालय/संस्थान से 500 छात्रों और अन्य प्रतिभागियों का पंजीयन इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से किया जाना है।
सभी संस्थानों से अपेक्षा की गई है कि वे पंजीयन प्रक्रिया को पूरा कर विश्वविद्यालय को registrar@aktu.ac.in पर रिपोर्ट करें। यह कार्यक्रम महाकुंभ के भव्य आयोजन का हिस्सा है और छात्रों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होगा।
सभी संस्थानों को यह सुनिश्चित करना है कि उनके छात्र इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लें। यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जो छात्रों को देश की सांस्कृतिक और नैतिक जड़ों से जोड़ने के साथ ही उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर क्षमताओं को भी बढ़ावा देगा।
छात्रों से अनुरोध है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने संस्थानों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर शीघ्र पंजीयन करें।
AKTU Official Notice Details
Notice Released Date: 13/01/2025
सेवा में,
निदेशक/प्राचार्य,
डा० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थान।
विषयः मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नेतृत्वप्रेरणा से वैश्विक आयोजन महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में कुटुम्ब द्वारा आयोजित होने वाले वयम् कार्यक्रम में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय/उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों व अन्य के नैतिक, सांस्कृतिक, राष्ट्रवादी एवं समग्र व्यक्तित्व विकास हेतु अनिवार्य सहभागिता के संबंध में।
महोदय/महोदया,
कृपया उपर्युक्त विषयक श्री राज्यपाल संचिवालय, उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्याः ई-102/32-जी०एस०/ 2023 दिनांक 07.01.2025 एवं उसके साथ संलग्न श्री शिवम भूषण, साधनाश्री कुटुम्ब, गोमतीनगर विस्तार, सेक्टर-01, लखनऊ के पत्र संख्या: DEC23/2024/01 दिनांक 23.12.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें (पत्र संलग्न अन्य प्रपत्रों सहित)।
उक्त पत्र के माध्यम से श्री राज्यपाल सचिवालय, उ०प्र० लखनऊ द्वारा श्री शिवम भूषण, साधनाश्री कुटुम्ब, गोमतीनगर के संलग्न पत्र दिनांक 23.12.2024 के संदर्भ में महाकुम्भ-2025 में आयोजित कार्यक्रम “वयन” VAYAM- (Vision Accord of Youth for Advancing Mankind) में प्रत्येक विश्वविद्यालय / संस्थान से 500 विद्यार्थियों व अन्य का पंजीयन कराकर प्रतिभागिता कराये जाने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही किये जाने का उल्लेख किया गया है।
अतः उक्त के संबंध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उपर्युक्त के क्रम में आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें एवं कृत कार्यवाही से विश्वविद्यालय को registrar@aktu.ac.in पर भी अवगत करायें।
Important Link
Download Notice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Home Page | Click Here |
AKTU Official Website | Click Here |