AKTU Official Notice : अभी – अभी जारी हुआ Important नोटिस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

AKTU Official Notice : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने अभी अभी आफिशियल नोटिस जारी किया है। आइए देखते हैं क्या है इस नोटिस में, नोटिस को नीचे लिंक से डाउनलोड भी कर सकते है।

AKTU Official Notice

Table of Contents

AKTU Official Notice Details

Notice Released Date : 01/05/2024

विषय : राज्य विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रबन्ध अध्ययन, अभियान्त्रिकी, आर्किटेक्चर एवं फार्मेसी आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के सम्बन्ध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषय यो सम्बन्ध में सूचित करना है कि डा० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उ०प्र० लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु शैक्षिक सत्र 2024-25 की काउंसलिंग का आयोजन कराया जा रहा है।

इस सम्बन्ना में सूचित है कि गतवर्षों की भांति केन्द्रीय प्रदेश समिति के आदेशानुसार इस वर्ष भी प्रदेश में स्थित अन्य शासकीय राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित अभियांत्रिकी आर्किटेक्चर, प्रबन्ध अध्ययन एवं फार्मेसी आदि पाठ्यक्रमों में छात्र/छात्राओं का प्रवेश/सीट आवंटन कराया जा सकता है.

इस हेतु यदि आपके विश्वविद्यालय की सहमति हो तो विभिन्न पाठ्‌यक्रमों में प्रवेश हेतु सीटों की संख्या सीट मैटिक्स के साथ तथा निर्धारित अर्हता के विषय की सूचना प्राप्त किया जाना अपेक्षित है।

अतः अनुरोध है कि कृपया शैक्षिक सत्र 2024-25 की आन लाइन काउन्सिलिंग के माध्यम से आपके विश्वविद्यालय में चल रहे अभियांत्रिकी आर्किटेक्चर, प्रबन्ध अध्ययन एवं फार्मेसी आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु निम्न प्रारूप में नवीनतम सूचना उपलब्ध करवाने का कष्ट करें।

AKTU official Notice

कृपया आरक्षण के अनुसार सम्पूर्ण शीट मैट्रिक्स वो साथ उक्त सूचना दिनांक 25 मई, 2024 तक हार्ड कापी एवं ई-मेल (uptac@aktu.ac.in, registrar@aktu.ac.in) पर अवश्य उपलब्ध करवाने का कष्ट करे जिससे प्रवेशों से सम्बन्धित कार्यवाही समयान्तर्गत सम्पन्न कराया जा सके। साथ ही यह भी निवेदन है कि अपना whatsapp मोबाइल नं०, फोन नं०. एवं ई-मेल भी अपने पत्र में उल्लिखित करने का कष्ट करें।

AKTU Result 2024 Out : रिजल्ट जारी – यहां से चेक करें अपना रिजल्ट

दोस्तो इस नोटिस में यही Information दिया गया है। इस नोटिस को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए Telegram Channel को Join करें।

AKTU COP Exam Big Update : अब Online होगा Carry Over Paper

Important Link

Download Notice Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
AKTU Official Notice Click Here

 

3 thoughts on “AKTU Official Notice : अभी – अभी जारी हुआ Important नोटिस”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top