AKTU Official Notice : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने EVEN SEMESTER एग्जाम को लेकर अभी-अभी ऑफिशल नोटिस जारी किया है, इस आर्टिकल में इस नोटिस के बारे में पूरी जानकारी दिया गया है, अंत तक जरूर पढ़ें।
AKTU Official Notice Details
Notice Released Date : 06/06/2024
विषय : शैक्षिक सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के रेगुलर तथा कैरी ओवर हेतु प्रथम चरण की परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं के प्रवेश पत्र जारी किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपरोक्त विषयक के सम्बन्ध में अवगत हो कि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयों की प्रथम चरण की परीक्षाये दिनांक 08 जून, 2024 से दिनांक 15 जुलाई, 2024 तक प्रदेश में स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराया जाना निर्धारित है।
उपरोक्त के सन्दर्भ में सूचित करना है कि सम सेमेस्टर परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं का प्रवेश पत्र, वैरिफिकेशन कार्ड एवं परीक्षार्थियों की सूची इत्यादि संस्थान की ई०आर०पी० लॉगिन में उपलब्ध करा दिया गया है तथा पात्र /अर्ह छात्र/छात्राओं का प्रवेश पत्र ई०आर०पी० लॉगिन में स्वतः ही निर्गत हो जायेगा।
उक्त के क्रम यह भी सूच्य है कि अपने अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को प्रवेश-पत्र एवं वेरिफिकेशन कार्ड में दिये गये निर्देशों को संस्था/परीक्षा केन्द्र के सूचना पट एवं परीक्षा कक्ष में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखकर (हिन्दी अथवा अंग्रेजी) चस्पा करते हुए छात्र/छात्राओं को भली-भांति अवगत कराते हुए कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से तद्नुसार अवगत होते हुए संस्थान में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को प्रवेश पत्र प्राप्त करने हेतु सूचित करते हुए यथा आवश्यक कार्यवाही करते हुए सेमेस्टर परीक्षा में पूर्ण सहयोग करने का कष्ट करें।
AKTU Official Notice : Challenge Evaluation को लेकर अभी आया नोटिस
Important Note (Read Carefully)
1. Reporting time at exam center at least an hour before the commencement of exam. No entry is allowed after the start of the exam.
2. The student should bring the Admit Card along with a Institute Photo Id/Other valid Id for appearing in the examination failing which he/she shall not be allowed to appear in the examination.
3. If photograph of student is not available in the admit card paste a recent photograph attested by the Director of respective institute.
4. Please verify the Exam date with latest date sheet available on Circular/College/AKTU website In case of any discrepancy the date sheet available on the website shall be FINAL.
5. Kindly keep checking circulars at aktu.ac.in daily for updates in exam schedule.
6. उक्त प्रवेश पत्र में वर्णित सूचनाओं में कोई त्रुटि संशोधन होने की स्थिति में कृपया examform.aktu@aktu.ac.in पर ही भेजना सुनिश्चित करें।
7. यदि आपकी अटेंडेंस में कोई त्रुटि हो तो कृपया examform.aktu@aktu.ac.in पर एडमिट कार्ड की स्कैन कॉपी आंसर बुक नंबर सहित परीक्षा के दौरान अथवा परीक्षा समाप्ति के उपरांत अधिकतम ३ कार्य दिवस में भेजना सुनिश्चित करें।
8. View your daily exam attendance here https://exams.aktu.ac.in/WebPages/Public/Students/Dashboard.aspx
आप से अपेक्षा है कि आप किसी भी सूरत में उत्तर पुस्तिका के अंदर के पृष्ठ पर अपना रोल नंबर या फोन नंबर अथवा कोई अन्य पहचान अंकित नहीं करें। साथ ही किसी भी प्रकार से नकल (व्यक्तिगत या सामूहिक) में संलिप्त न हो। Digital Evaluation से ऐसी कॉपियों को पकड़ा जा सकता है एवम विश्वविद्यालय के ऑर्डिनेंस के नियमानुसार दंड दिया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी आप की होगी।
AKTU Official Notice : Final Exam Schedule Out – Download Here
AKTU Official Notice : Final Exam Centre List जारी – Download List
Important Link
Download Admit Card | Click Here |
Download Notice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
AKTU Official Website | Click Here |