AKTU Official Notice: Exam Form को लेकर जारी हुआ Important Notice

AKTU Official Notice: अगर आप डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ ( AKTU) से जुड़े किसी संस्थान में बी.फार्म. (Lateral Entry) के छात्र हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन, नामांकन और परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथियां घोषित कर दी हैं।

पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे Telegram Channel या WhatsApp Group को जॉइन करें।

Overview

University NameDr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University, Lucknow
CourseB.Pharm (Lateral Entry)
Session2024-25
Form TypesPre-Registration, Enrollment & Exam Form
Form Filling Dates5th Feb 2025 – 10th Feb 2025
Mode of SubmissionERP Portal
Official Websiteaktu.ac.in

AKTU Notice Summary

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ से जुड़े सभी संस्थानों के बी.फार्म. (Lateral Entry) के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। शैक्षिक सत्र 2024-25 में प्रवेशित छात्रों को प्री-रजिस्ट्रेशन, नामांकन और परीक्षा फार्म भरने के निर्देश दिए गए हैं। यह पूरी प्रक्रिया ERP पोर्टल के माध्यम से संचालित होगी, और छात्रों को यह फार्म 5 फरवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक भरना होगा।

यह स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तिथि के बाद फॉर्म भरने की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी, इसलिए सभी संस्थानों को समय पर फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यदि किसी संस्थान द्वारा निर्धारित समय पर यह प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित संस्थान की होगी

विश्वविद्यालय ने सभी संबंधित संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे समय पर छात्रों के फार्म भरने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी छात्र को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

AKTU Odd Semester Result Date 2025 : जानें रिजल्ट कब जारी होगा।

AKTU Practical Date 2025 : विषम सेमेस्टर का प्रैक्टिकल कबसे होगा

AKTU Official Notice Details

सेवा में,

निदेशक/प्राचार्य,
डॉ० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थान।

विषय: बी०फार्म० पाठ्यक्रम में Lateral Entry के माध्यम से प्रवेशित छात्र-छात्राओं का प्री-रजिस्ट्रेशन, नामांकन फार्म एवं परीक्षा फार्म भराये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय/महोदया,

उपरोक्त विषय के संबंध में अवगत कराना है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में संस्थान में बी०फार्म० पाठ्यक्रम में Lateral Entry के माध्यम से प्रवेशित छात्र-छात्राओं का प्री-रजिस्ट्रेशन, नामांकन फार्म एवं परीक्षा फार्म सक्षम स्तर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार विश्वविद्यालय की ई०आर०पी० (ERP) के माध्यम से दिनांक 05.02.2025 से 10.02.2025 के मध्य भराये जाने हैं।

उक्त निर्धारित तिथि के उपरान्त इसको पुनः बढ़ाया जाना सम्भव नहीं होगा। यदि उक्त निर्धारित समयावधि में भी संस्थान द्वारा बी०फार्म० पाठ्यक्रम में Lateral Entry के माध्यम से प्रवेशित छात्र-छात्राओं का प्री-रजिस्ट्रेशन, नामांकन फार्म एवं परीक्षा फार्म नहीं भराया जाता है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित संस्थान की होगी

अतः उपरोक्त से अवगत होते हुए उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेशित छात्र-छात्राओं का प्री-रजिस्ट्रेशन, नामांकन फार्म एवं परीक्षा फार्म निर्धारित समयावधि में भराया जाना सुनिश्चित करें।

Important Link

Download NoticeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Home Page Click Here
AKTU Official WebsiteClick Here

3 thoughts on “AKTU Official Notice: Exam Form को लेकर जारी हुआ Important Notice”

  1. Pingback: AKTU Odd Semester Result Date 2025 : जानें रिजल्ट कब जारी होगा। - Studycoach91

  2. Pingback: AKTU IDEA Contest 2025: नवोन्मेष "The Idea Challenge" के लिए आवेदन शुरू - Studycoach91

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons
Scroll to Top