AKTU Official Notice: Scholarship के 3rd Phase को लेकर जारी हुआ नोटिस

AKTU Official Notice: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने 18 जनवरी 2024 को एक ऑफिशल नोटिस जारी किया है जो की स्कॉलरशिप के तृतीय चरण के समय सारणी को लेकर है।

दोस्तों इस आर्टिकल में इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। जितने भी छात्र-छात्राओं ने अभी तक का हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप से नहीं जुड़े हैं वह ज्वाइन कर ले ताकि आने वाली हर एक लेटेस्ट अपडेट आपको सबसे पहले मिल सके।

Overview

UniversityAKTU
Notice Released Date18/01/2025
Notice RelatedScholarship 3rd Phase
For Latest UpdateJoin Telegram Channel
Official Website aktu.ac.in

AKTU Latest Update Scholarship Regarding

दोस्तों, विश्वविद्यालय ने सभी सम्बद्ध संस्थानों के निदेशक/प्राचार्यों को सूचित किया है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) के छात्रों के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति (Post-Matric Scholarship) और शुल्क प्रतिपूर्ति योजना (Fee Reimbursement Scheme) से संबंधित तृतीय चरण की समय-सारिणी जारी की गई है।

यह सूचना उत्तर प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 के पत्र संख्या I/853265/2025/64-2010(099)/1/2024 दिनांक 16 जनवरी 2025 के संदर्भ में जारी की गई है। इसमें प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को छात्रों के मास्टर डाटाबेस (Master Database) से संबंधित कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।

विशेष रूप से, उन संस्थानों को सूचित किया गया है जो अब तक अपने स्तर से समाज कल्याण पोर्टल (Samaj Kalyan Portal) पर सीट और फीस लॉक नहीं कर पाए हैं। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे सभी विद्यार्थियों की सीट व फीस डेटा को सत्यापन के बाद लॉक करें और इसे 20 जनवरी 2025 तक विश्वविद्यालय को भेजना सुनिश्चित करें, ताकि विश्वविद्यालय अपना मास्टर डाटा लॉक कर सके।

विश्वविद्यालय ने पहले भी वर्ष 2024 में कई बार निर्देश जारी किए थे। लेकिन अब यह अंतिम तिथि है, जिस तक सभी दस्तावेज और विवरण सबमिट करना अनिवार्य है।

अगर किसी संस्थान द्वारा समय पर यह कार्यवाही नहीं की गई, तो उसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से संबंधित संस्थान की होगी। इसलिए, सभी छात्रों से अनुरोध है कि वे अपने संस्थान से इस मामले में संपर्क करें और सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक जानकारी सही समय पर जमा की जाए।

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप अपने संस्थान के प्रशासन से बात कर सकते हैं या AKTU की Official Website पर जाकर और जानकारी ले सकते हैं।

AKTU Official Notice Details

Notice Released Date: 18/01/2025

विषयः शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत (अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु) तृतीय चरण की समय-सारणी निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2, उ०प्र० शासन के पत्र संख्याः आई/853265/2025/64-2010(099)/1/2024 दिनांक 16.01.2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।

उक्त पत्र के माध्यम से वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत् छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्रदेश के अन्दर संचालित शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने/एफिलिएटिंग एजेन्सी/विश्वविद्यालय स्तर से सत्यापित एवं लॉक किये जाने की कार्यवाही पूर्ण किये जाने हेतु तृतीय चरण की समय-सारणी निर्गत की गयी है।

उक्त के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय द्वारा पत्रांक ए०के०टी०यू०/कुस०का० / छात्रवृत्ति/2024/3787 दिनांक 22 अगस्त, 2024, ए०के०टी०यू०/कुस० का०/छात्रवृत्ति/2024/4061 दिनांक 19 सितम्बर, 2024, ए०के०टी०यू०/कुस०का० / छात्रवृत्ति/2024/4285 दिनांक 07 अक्टूबर, 2024, ए०के०टी०यू० / कुस०का०/छात्रवृत्ति/2024/4542 दिनांक 29 अक्टूबर, 2024,

ए०के०टी०यू०/कुस०का०/छात्रवृत्ति / 2024/4836 दिनांक 28 नवम्बर, 2024, ए०के०टी०यू०/कुस०का०/छात्रवृत्ति/2024/5288 दिनांक 12 दिसम्बर, 2024 एवं ए०के०टी०यू०/कुस०का०/छात्रवृत्ति/2024/5462 दिनांक 27 दिसम्बर, 2024 के माध्यम से सम्बद्ध समस्त संस्थानों को निर्देशित किया किया गया था

कि मास्टर डाटा संस्थान स्तर से डिजिटल लॉक करते हुए निम्नवत् अभिलेखों सहित विश्वविद्यालय में दिनांक 03.01.2025 तक जमा करे, किन्तु अधिकांश संस्थाओं (सूची संलग्न) द्वारा अभी तक वांछित अभिलेख विश्वविद्यालय को उपलब्ध नहीं कराये गये है।

अतः विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त संस्थानों के निदेशक/प्राचार्य को पुनः निर्देशित किया जाता है कि जिन संस्थाओं द्वारा अभी तक समाज कल्याण पोर्टल पर सीट व फीस लॉक नहीं की गयी है वे समस्त संस्थान अपने स्तर से समाज कल्याण पोर्टल पर सीट व फीस लॉक करते हुए

सीट एवं फीस के विवरण का प्रिन्ट, समस्त / पूर्ण अभिलेख निदेशक/ प्राचार्य से सत्यापित करते हुए विश्वविद्यालय को दिनांक 20.01.2025 तक प्रत्येक दशा में प्रेषित कराना सुनिश्चित करें, ताकि विश्वविद्यालय द्वारा मास्टर डाटा लॉक किया जा सकें। अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण उत्तरादायित्व संस्थान का होगा।

Important Link

Download NoticeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
AKTU Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons
Scroll to Top