AKTU Topper List 2024 जारी : अभी आया Official Notice

Floating WhatsApp & Telegram Buttons

AKTU Topper List 2024  : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने B.Tech अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया है, तथा टॉपरों की लिस्ट को भी जारी कर दिया है, जिसे आप नीचे लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

AKTU Topper List 2024

AKTU Topper List 2024

AKTU Topper List 2024 : Official Notice Details

Notice Released Date : 29/07/2024

विषय : विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों में अध्ययनरत सत्र 2023-24 के बी०टेक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण विभिन्न विधाओं के ग्रुपवार शीर्ष 10 स्थान पाने वाले छात्रों की सूची जारी किए जाने के संबंध में।

महोदय,

अवगत कराना है कि प्रत्येक वर्ष की भांति विश्वविद्यालय का 22वां दीक्षान्त समारोह दिनांक 13 अगस्त, 2024 को माननीय राज्यपाल / कुलाधिपति महोदया की गरिमामय उपस्थित में आयोजित होना निर्धारित है।

उक्त दीक्षान्त समारोह में गत वर्ष भी भांति सत्र 2023-24 के बी०टेक० पाठ्यक्रम की समस्त विधाओं के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के सोलह विषय ग्रुपों में ग्रुप A से 1 एवं P ग्रुप की मेरिट में सर्वोच्च स्थान पाने वाले तीन छात्रों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किया जाता है। सत्र 2023-24 के अन्तिम वर्ष में बी०टेक० पाठ्यक्रम की समस्त विधाओं के ग्रुपवार शीर्ष 10 स्थान पाने वाले छात्रों की सूची सूचनार्थ संलग्न है।

उक्त मेरिट सूची में कोई विसंगति की अवस्था में अनुरोध है कि कार्यालय के ई-मेल आई०डी० degree2024@aktu.ac.in पर दिनांक 30 जुलाई, 2024 को सायः 5.00 बजे तक सूचित करने का कष्ट करें। उक्त तिथि के उपरान्त यह मान लिया जायेगा कि मेरिट सूची में कोई विसंगति नहीं है तथा मेरिट सूची में कोई परिवर्तन किया जाना सम्भव नहीं होगा।

अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से तद्‌नुसार अवगत होते हुए उपरोक्त के संबंध में छात्र/छात्राओं को अपने स्तर से सूचित करते हुए यथा समय आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

AKTU Even Semester Result 2024 Out : Check Here

इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है, नीचे दिए गए लिक के माध्यम से इस नोटिस को तथा टॉपर्स के लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है।

Important Link

Download Notice & Topper List Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
AKTU Official Website Click Here

 

Updated: July 29, 2024 — 8:37 pm

The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *