AKTU Topper List MCA & BFO Group : Download Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

AKTU Topper List MCA & BFO Group  : Dr. A P J Abdul Kalam Technical University (AKTU) ने MCA तथा BFO ग्रुप का रिजल्ट जारी कर दिया है, तथा TOP 10 का लिस्ट भी जारी किए एवम साथ में एक नोटिस भी, आइए देखते हैं Full Details

AKTU Topper List MCA & BFO Group

AKTU Topper List MCA & BFO Group : Official Notice Details

Notice Released Date : 02/08/2024

विषयः विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों में अध्ययनरत सत्र 2023-24 के बी०एफ०ए०, बी०एफ०ए०डी०, एवं एम०सी०ए० पाठ्यक्रमों/विधाओं के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण छात्रों के सोलह विषय ग्रुपों में ग्रुप M एवं की मेरिट में शीर्ष 10 स्थान पाने वाले छात्रों की सूची जारी किए जाने के संबंध में।

महोदय,

अवगत कराना है कि प्रत्येक वर्ष की भांति विश्वविद्यालय का 22वां दीक्षान्त समारोह दिनांक 13 अगस्त, 2024 को माननीय राज्यपाल / कुलाधिपति महोदया की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित होना निर्धारित है।

उक्त दीक्षान्त समारोह में गत् वर्ष की भांति सत्र 2023-24 के बी०एफ०ए०, बी०एफ०ए०डी०, एवं एम०सी०ए० पाठ्यक्रमों/विधाओं के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के सोलह विषय ग्रुपों में ग्रुप M एवं की मेरिट में सर्वोच्च स्थान पाने वाले तीन छात्रों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किया जाता है। उक्त पाठ्यक्रमों/विधाओं के ग्रुपवार शीर्ष 10 स्थान पाने वाले छात्रों की सूची सूचनार्थ संलग्न है।

उक्त मेरिट सूची में कोई विसंगति की अवस्था में अनुरोध है कि कार्यालय के ई-मेल आई0डी0 degree2024@aktu.ac.in पर दिनांक 04 अगस्त, 2024 को सायः 5.00 बजे तक सूचित करने का कष्ट करें। उक्त तिथि के उपरान्त यह मान लिया जायेगा कि मेरिट सूची में कोई विसंगति नहीं है तथा मेरिट सूची में कोई परिवर्तन किया जाना सम्भव नहीं होगा।

अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से तद्‌नुसार अवगत होते हुए उपरोक्त के संबंध में छात्र/छात्राओं को अपने स्तर से सूचित करते हुए यथा समय आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

AKTU Result 2024 : इन सभी छात्रों का रिजल्ट हुआ जारी

RRB JE Recruitment 2024 : Notification Details in Hindi

इस नोटिस को तथा टॉपर्स के लिस्ट को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए telegram channel को join करें।

Important Link

Download Notice & Topper List Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
AKTU Official Website Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top