AKTU UFM Big Update : Dr APJ abdul kalam technical University (AKTU) को लेकर बड़ी अपडेट आ रहा है, आज के न्यूज़ पेपर में, UFM वाले छात्रों को राहत, नियम में हुआ बदलाव। इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दिया गया है तो अंत तक जरूर पढ़ें।
AKTU UFM Big Update
AKTU को लेकर आज के न्यूज़ पेपर में बड़ी अपडेट आ रहा है जो की ufm से सम्बन्धित है। न्यूज पेपर में आ रही अपडेट का मेन हेडिंग “एकेटीयू : कॉपी में अपनी पहचान लिखने वाले छात्रों का कम होगा एक ग्रेड” है। आइए देखते है विस्तार में क्या दिया गया है।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने परीक्षा की कॉपियों में अपनी पहचान बताने वाला या मोबाइल नंबर लिखने वाले छात्रों को अब फेल नहीं किया जाएगा। बल्कि इन छात्रों का एक ग्रेड कम करके परीक्षाफल घोषित किया जाएगा।
इस सत्र में लगभग 10 हजार छात्र इस निर्णय से प्रभावित होंगे। यह निर्णय बुधवार को कुलपति प्रो. जेपी पांडेय की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में अंतिम वर्ष के छात्रों की दिक्कत को देखते हुए तय किया गया कि ऐसे नियमित छात्र जिनका अंतिम वर्ष के किसी विषय में कैरीओवर है, उनके लिए अक्तूबर में अलग से परीक्षा आयोजित की जाएगी।
AKTU MBA & MBA (Int) Result Out : Check Here
AKTU UFM Official Notice : UFM को लेकर आया नोटिस, जल्दी करें
इस न्यूज पेपर की कटिंग को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।
Important Link
Download News | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
AKTU Official Website | Click Here |