Bteup Official Notice : Board of Technical Education Uttar Pradesh (BTEUP) ने अभी अभी ऑफिशियल नोटिस जारी किया है जो की मैकेनिकल इंजीनियरिंग व मैकेनिकल इंजीनियरिंग production के Equivalent को लेकर है। आइए देखते हैं फुल डिटेल्स।
BTEUP Official Notice Details
Notice Released Date : 08/08/2024
:- कार्यालय ज्ञापः–
परिषद की पाठ्यकम समिति में लिये गये निर्णय के अनुसार शासनादेश संख्या 2595/1-प्रा०शि०-3-1997 दिनांक 02 अगस्त 1997 प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-3, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रदत्त मैकेनिकल इंजी० (प्रोडक्शन) में डिप्लोमा पाठ्यकम को मैकेनिकल इंजी० पाठ्यक्रम के समकक्ष घोषित किये जाने की स्वीकृति राज्यपाल महोदय द्वारा प्रदान की गयी है।
अतः जिन पदों पर नियुक्ति हेतु डिप्लोमा मैकेनिकल इंजी० अर्हता निर्धारित है। उन पदों पर नियुक्ति हेतु डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजी० (प्रोडक्शन) के अभ्यर्थी सुपात्र हैं।
साथ ही यह भी अवगत कराना है कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली (ए०आई०सी०टी०ई०) के अप्रूवल प्रोसेस हैण्डबुक (APH 2022-23) के Annexure-7 में उल्लिखित डिप्लोमा कोर्सेस तथा उनसे संबंधित Relevant/Appropriate पाठ्यक्रम की सूची दी गयी है. जिसे अर्हता के समकक्ष माना जा सकता है।
राज्य प्राविधिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध पालीटेक्निक संस्थांए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (ए०आई०सी०टी०ई०) द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार संचालित होती हैं।
BTEUP Official Notice : Session / Game / SCA को लेकर Official Notice
इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते है। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।
Important Link
Download Notice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
BTEUP Official Website | Click Here |