Bteup Official Notice : Practical को लेकर बड़ी अपडेट, अभी आया नोटिस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

Bteup Official Notice Practical : Board of Technical Education Uttar Pradesh (BTEUP) के बैक पेपर / विशेष बैक पेपर के Practcal Exam को लेकर ऑफिशियल नोटिस जारी किया है। आइए देखते हैं Official Notice की Full Details.

BTEUP Official Notice Practical

Bteup Official Notice Details

Notice Released Date : 09/08/2024

विषय : बैंक पेपर/विशेष बैंक पेपर प्रयोगात्मक परीक्षा जून-2024 के संबंध में सूचना नोडल संस्था को प्रेषित किये जाने विषयक।

महोदय,

कृपया उपरोक्त विषयक कार्यालय पत्र संख्या प्राशिष/अनु०/प्रयोगा०परी०/2024/3578, दिनांक 07.08.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से कतिपय बैंक पेपर / विशेष बैंक पेपर के विषयों (यथा-एप्लाइड केमिस्ट्री) की प्रयोगात्मक परीक्षा के साथ संस्थान में संचालित अन्य मुख्य विषयों में परीक्षक आवंटित नहीं हुए हैं,

या जिन छात्र/छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा किन्हीं कारणोवश छूट गयी। ऐसे छात्र/छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा जनपद में निर्धारित नोडल संस्थान में दिनांक 14.08.2024 के सम्पन्न कराने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।

उक्त के क्रम में निर्देशित किया जाता है कि आप अपनी संस्था में अध्यनरत ऐसे छात्र/छात्राओं जिनके कतिपय बैंक पेपर/विशेष बैंक पेपर के विषयों (यथा एप्लाइड केमिस्ट्री) की प्रयोगात्मक परीक्षा के साथ संस्थान संचालित में अन्य मुख्य विषयों में परीक्षक आवंटित नहीं हुए है या जिन छात्र/छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा किन्हीं कारणोवश छूट गयी है की सूची बनाते हुए सूचना अपने जनपद की नोडल संस्था में दिनांक 12.08.2024 तक बनाकर प्रेषित करना सुनिश्चित करें

ताकि नोडल संस्था द्वारा आपकी प्रेषित सूचना के आधार पर प्रयोगात्मक परीक्षक नियुक्त कराते हुए प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न करायी जा सकें आप द्वारा सूचना प्रेषित न किये जाने की दशा में यदि आपकी संस्था का कोई छात्र/छात्रा प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित रह जाता है तो इसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित संस्था के प्रधानाचार्य/निदेशक का होगा।

नोडल संस्थाओं की सूचना पूर्व पत्र के साथ संलग्न कर प्रेषित कर दी गयी है।

BTEUP Official Notice : Mechanical Engg. Equivalent to Mechanical Engg (Prod)

इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।

Important Link

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
BTEUP Official Website Click Here

 

Leave a Comment