Table of Contents
Bteup Correction Important Update from bteup.ac.in
बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (Bteup) की तरफ से आप सभी छात्रों के लिए 1 मोस्ट इंपोर्टेंट ऑफिशल नोटिस जारी हुआ है आप सभी के करेक्शन के लिए। इस आर्टिकल में आप सभी छात्रों की जानकारी मिलेगी कि क्या क्या करेक्शन कर सकते हैं तथा कैसे करेक्शन कर सकते है। पूरी डिटेल्स इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा तो आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।
Bteup Official Notice
बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के सचिव एफआर खान द्वारा 26 मई 2023 को ऑफिसियल नोटिस जारी किया गया आप सभी छात्रों की जिनका विवरण गलत है। (नाम, पिता का नाम तथा माता के नाम को छोड़कर) वह सभी छात्र अपना डिटेल सहित करा सकते हैं जिसकी तिथि 28 मई 2023 को लेकर 3 जून 2023 तक निर्धारित किया गया है।
नोटिस से –
उपरोक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के विवरण जैसे जेण्डर / कैटगिरी / जन्म तिथि / ई०मेल० आई०डी० / मोबाइल नं०/ फोटो एवं सिग्नेचर (छात्र नाम, पिता नाम एवं माता नाम को छोड़कर) में यदि कोई संशोधन अपेक्षित हो तो संस्था स्वयं अपने स्तर से संबंधित छात्र-छात्रा के डाटा में संस्था लॉगिन पर उपलब्ध UPDATE PHOTO, SIGNATURE & OTHER STUDENT DETAILS लिंक के माध्यम से संशोधन करना सुनिश्चित करें। UPDATE का लिंक परिषद की वेबसाइट bteup.ac.in पर संस्था लॉगिन पर दिनांक 28/05/2023 से दिनांक 03/06/2023 तक उपलब्ध है।
करेक्शन कैसे करें –
इसमें करेक्शन करने के लिए छात्र अपने स्तर से नहीं कर पाएंगे। अगर आप का विवरण गलत है तो सही करने के लिए आपको अपने कॉलेज में एप्लीकेशन देना होगा तथा सपोर्टिव डॉक्यूमेंट भी देना पड़ सकता है। इसके बारे में अपने कॉलेज में एक बार जरूर पूछ ले। यह आपके कॉलेज स्तर से ही सही होगा।
धन्यवाद।
लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें –
Telegram Channel – Click Here
Facebook – Click Here
Twitter – Click Here