Bteup Even Semester Scrutiny and Revaluation का फॉर्म कब भरा जायेगा 2022

बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश, बीटीई यूपी ने अपनी सम सेमेस्टर परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है, अब कुछ छात्रों का इंतजार है कि उनका रिचेक किया स्क्रूटनी का फॉर्म कब भरा जाएगा। आइए जानते ही क्या है लेटेस्ट अपडेट।

यूपी पॉलिटेक्निक सम सेमेस्टर परीक्षा 2022 का रिजल्ट 20 सितंबर 2022 को जारी कर दिया गया है, जारी किए गए रिजल्ट में बहुत से स्टूडेंट्स का बैक भी आया है, तथा कुछ स्टूडेंट्स फेल भी हो गए हैं।

बाइक लगे स्टूडेंट्स या फेल हुए स्टूडेंट्स अपनी कॉपी को फिर से चेक करवा सकते हैं। अगर बैक लगे स्टूडेंट को अपनी कॉपी चेक करवाना है तो उनको रिचेक का फॉर्म भरना पड़ेगा। अगर किसी छात्र का 5 सब्जेक्ट में या उससे ज्यादा मे बैक लग गया है तो उसका ईयर बैक लग जाता है लेकिन ऐसे छात्रों को एक मौका है पास होने का जो है रिचेक।

 

ऐसे छात्र जिनका 5 सब्जेक्ट या उससे ज्यादा में बैक लगा है वह सभी छात्र अगर पास होना चाहते हैं तो रिचेक का फॉर्म जरूर भरें, रिचेक का फॉर्म भरने से आपकी पूरी कॉपी को फिर से जांच की जाएगी। अगर किसी छात्र का 5 सब्जेक्ट में बैक लगा है अगर वह छात्र एक सब्जेक्ट में पास हो जाता है तो उसका ईयर बैक नहीं लगेगा।

अगर किसी छात्र का 4 सब्जेक्ट में बैक लगा है तो उसका ईयर बैक नहीं लगता है उसको अगले सेमेस्टर के लिए प्रमोट कर दिया जाता है जिसको आगे चलकर के उसे बैक पेपर देना होता है।

रिचैक में नंबर कम भी हो सकते हैं और नंबर बढ़ भी सकता है। इसलिए अगर आपको लगता है कि आप का पेपर अच्छा हुआ था उसके हिसाब से आपको नंबर कम मिला है तो आप अपनी कॉपी को पुनः चेक करवाने के लिए Revaluation का फॉर्म भर सकते हैं।

जितने भी छात्र स्क्रूटनी का फॉर्म भरते हैं उनका नंबर घटने या बढ़ने का बहुत कम चांस होता है। क्योंकि स्क्रुटनी से दिए गए आपको नंबर को सिर्फ काउंट किया जाता है।

अगर बात करें फीस की तो स्क्रुटनी की फीस लगभग ₹50 प्रति सब्जेक्ट, रीचेक या Revaluation की लगभग ₹500 प्रति सब्जेक्ट होता है।

 

दोस्तों अब बात कर लेते हैं आप लोगों के स्क्रूटिनी या रिवैल्युएशन का फॉर्म कब से भरा जायेगा।

दोस्तों स्क्रूटनी ईयर रिवैल्युएशन के फॉर्म को भरने की जो नई अपडेट आ रही है पत्रकार जावेद मुस्तफा जी के माध्यम से आ रही है उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि आप लोगों स्क्रुटनी या Revaluation का फॉर्म 26 सितंबर 2022 दिन सोमवार से शुरू हो सकता है।

ध्यान दें इसमें स्क्रुटनी और रिचेक की जो डेट बताई गई है यह संभावित डेट है। अतः डेट आगे पीछे हो सकता है।

दोस्तों यही अपडेट आ रही है आप लोगों के स्क्रुटनी और रिवैल्युएशन के फॉर्म को भरने का। और कोई अपडेट आएगा तो सबसे पहले आपको टेलीग्राम चैनल पर जरूर दिया जाएगा इसलिए टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करके रखें। साथ में आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है।

TELEGRAM CHANNEL

YouTube Channel

 

 

Thankyou so much..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons
Scroll to Top