BTEUP Examination Form 2024 : Full Details in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

BTEUP Examination Form 2024 : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश BTEUP के विषम सेमेस्टर के एग्जामिनेशन फॉर्म के बारे में इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दिया गया है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
जितने भी छात्र छात्राएं अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन नहीं किए हैं वह जल्दी करें ताकि आप सभी लोगों को सभी अपडेट सबसे पहले मिल सके।

Overview

Board Board of Technical Education Uttar Pradesh (BTEUP)
Notice Released Date23/11/2024
Semester / SessionOdd Semester / 2024-25
Fill Examination Form Date25/11/2024 to 30/11/2024
Join TelegramClick Here
Bteup Official Websitebteup.ac.in

BTEUP Examination Form 2024

दोस्तों बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के सचिव अजीत कुमार मिश्र जी ने 23 नवंबर 2024 को एग्जामिनेशन फॉर्म को लेकर आपके कॉलेज में नोटिस भेजे थे।

उसे नोटिस में बताया गया था कि आप सभी छात्र-छात्राओं की सेमेस्टर परीक्षा 13 दिसंबर 2024 से होना प्रस्तावित है जिसके लिए आप सभी छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरा जाना है।

सचिव जी ने यह भी बताया कि विषम सेमेस्टर या विशेष बैक पेपर परीक्षा दिसंबर 2024 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म 25 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक संस्था लॉगिन के माध्यम से भरा जाएगा।

दोस्तों नोटिस के बारे में पूरी जानकारी नीचे दिया गया है तो आप नोटिस को नीचे पढ़ सकते हैं तथा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इस नोटिस को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

BTEUP Official Notice Details

Notice Released Date : 23/11/2024

विषयः परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली विषम सेमेस्टर परीक्षा (प्रथम, तृतीय, पंचम)/ विशेष बैक पेपर, परीक्षा दिसम्बर-2024 में सम्मिलित होने वाले पात्र छात्र/छात्राओं के परीक्षा फार्म भराये जाने एवं परीक्षा आवेदनपत्रों की सेमेस्टरवार सूची, परीक्षा शुल्क एवं परीक्षा आवेदनपत्र शुल्क तथा अंकतालिका शुल्क के ट्रेजरी चालान की (मूल प्रति) प्राप्त कराये जाने विषयक।

महोदय,

कृपया उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय, पंचम)/ विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर-2024 की परीक्षायें दिनांक 13/12/2024 से होना प्रस्तावित हैं। उक्त के सम्बन्ध में निम्न निर्देशों का अनुपालन करते हुए निर्धारित तिथि तक वांछित कार्यवाही पूर्ण करने का कष्ट करें:-

1. विषम सेमेस्टर / विशेष बैक पेपर परीक्षा दिसम्बर-2024 में सम्मिलित होने वाले पात्र छात्र/छात्राओं के परीक्षा आवेदन पत्र दिनांक 25/11/2024 से 30/11/2024 के मध्य संस्था लॉगिन पर परिषद द्वारा उपलब्ध करा दिये जायेगें। संस्था द्वारा उक्त परीक्षा आवेदन पत्र प्रोविजनली भराये जायेगें।

2. प्रोविजनली भराये गये परीक्षा आवेदन पत्र के अनुसार परीक्षा शुल्क के रूप में जमा की जाने वाली धनराशि का विवरण दिनांक 01/12/2024 से 03/12/2024 के मध्य आपकी संस्था लॉगिन पर उपलब्ध करा दिया जायेगा। उपलब्ध विवरण के अनुसार चालान (संलग्नक-1) बनवाकर संस्था लॉगिन के माध्यम से अपडेट एवं अपलोड करने के उपरान्त परीक्षा आवेदन पत्र अन्तिम रूप से संस्था द्वारा समबिट किये जायेगें।

3. परीक्षाफार्म कृपया सावधानी पूर्वक भरें, एक बार फार्म समबिट होने के पश्चात उसमें संशोधन किया जाना संभव नहीं है। भरे गये आवेदन पत्र को हटाने / रिसेट का अनुरोध परिषद कार्यालय द्वारा किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा।

4. सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय, पंचम) एवं विशेष बैक पेपर परीक्षा दिसम्बर-2024 के छात्र-छात्राओं के परीक्षा आवेदन पत्र पृथक-पृथक विवरण के अनुसार परिषद कार्यालय में प्राप्त कराये जायें। जिसका उल्लेख संलग्न प्रारूप 1 में स्पष्ट रूप से किया जाये।

5. भराये गये परीक्षा आवेदन पत्रों के परीक्षा शुल्क का विवरण संलग्न प्रारूप-2 में भरकर अवश्य प्राप्त कराया जाये।

6. भराये गये परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं ट्रेजरी चालान की मूल प्रति परिषद द्वारा निर्गत नामावली के साथ (प्रत्येक संस्था प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित) दिनांक 05/12/2024 से 10/12/2024 तक परिषद कार्यालय के अनुभाग-6 में प्रत्येक स्थिति में उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है।

7. सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय, पंचम)/ विशेष बैक पेपर परीक्षा दिसम्बर-2024 में सम्मिलित होने की अनुमति उन्हीं पात्र छात्र/छात्राओं को दी जायेगी जिनका पंजियन ऑनलाईन प्रक्रिया द्वारा पूर्व में किया गया है। प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा आवंटित अनुकमॉक के बिना यदि किसी संस्था द्वारा किसी भी छात्र को परीक्षा में सम्मिलित कराया जाता है तो संस्था प्रबंधन / प्रधानाचार्य स्वयं उत्तरदायी होगें एवं छात्र/छात्रा की परीक्षा निरस्त कर दी जायेगी।

प्राविधिक शिक्षा परिषद उ०प्र०, लखनऊ से सम्बद्ध संस्थाओं में सेमेस्टर प्रणाली एवं वार्षिक पद्धति के अन्तर्गत अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के परीक्षा शुल्क, अंकतालिका शुल्क एवं परीक्षा आवेदनपत्र शुल्क निम्नांकित अनुसार निर्धारित की गयी है:-

क्रमांकमदधनराशि
01सेमेस्टर प्रणाली के विषय सेमेस्टर (प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पंचम) परीक्षा दिसंबर – 2024 में सम्मिलित छात्र/छात्राओं की परीक्षा शुल्क, परीक्षा आवेदनपत्र शुल्क एवं अंकतालिका शुल्क के रूप में ली जाने वाली कुल धनराशि।₹ 420 /- प्रति छात्र/छात्रा प्रति सेमेस्टर।
02विषय सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय, पंचम) के छात्र/छात्राओं द्वारा वार्षिक पद्धति 2024 के अंतर्गत अंतिम वर्ष में सम्मिलित होने वाले विषयों से अधिक बैक पेपर होने पर प्रत्येक विषय हेतु ₹ 100 /- की दर से अतिरिक्त बैक पेपर शुल्क हेतु ली जाने वाली कुल धनराशि।₹ 200 /- प्रति छात्र/छात्रा।
03विशेष बैक पेपर परीक्षा (दिसंबर – 2024 की परीक्षा) में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं की परीक्षा शुल्क, परीक्षा आवेदन पत्र एवं अंकतालिका शुल्क के रूप में ली जाने वाली कुल धनराशि।₹ 370 /- प्रति छात्र/छात्रा।

अतः निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए अपनी संस्था में अध्ययनरत समस्त पात्र छात्र/छात्राओं के परीक्षा आवेदन पत्र संस्था लॉगिन के माध्यम से समयान्तर्गत सावधानी पूर्वक भराना सुनिश्चित करें। विषम सेमेस्टर / विशेष बैक पेपर परीक्षा दिसम्बर-2024 के परीक्षा आवेदन पत्र भरने हेतु परिषद द्वारा तिथि विस्तारित नहीं की जायेगी।

नोटः चालान की स्कैन कॉपी और चालान का विवरण संस्था लॉगिन के माध्यम से भरने के उपरान्त ही आपकी संस्था के छात्र/छात्राओं के परीक्षा आवेदन पत्र अन्तिम रूप से समबिट माने जायेगें अन्यथा की स्थिति में परीक्षा आवेदन पत्र समबिट नहीं माने जायेगें ।

Important Link

Download NoticeClick Here
Download Exam SchemeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
BTEUP Official WebsiteClick Here

Leave a Comment