BTEUP New Exam Scheme 2023 Out
दोस्तों बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश बीटीई यूपी सम semester परीक्षा 2023 का एग्जाम शेड्यूल 20 मई 2023 को जारी कर दिया है। तथा 22 मई 2023 की अपडेटेड एग्जाम की स्कीम वर्षिक पद्धति परीक्षा के लिए भी जारी कर दिया। इस आर्टिकल में इसके बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी तथा आपका एग्जाम कब होगा इसके बारे में भी जानकारी मिलने वाली है।
BTEUP New Exam Scheme
दोस्तों Bteup ने सेमेस्टर परीक्षा 2023 का स्कीम पहले ही जारी कर चुका है। अभी-अभी वार्षिक पद्धति परीक्षा 2023 का भी परीक्षा स्कीम जारी कर दिया है। ऐसे छात्र जिनका एग्जाम वार्षिक पद्धति में होता है वह सभी छात्र भी संभावित एग्जाम स्कीम को डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे यह भी बताया गया है कि वार्षिक पद्धति के छात्र अपनी संभावित एग्जाम स्कीम को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Bteup Exam Date 2023
बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश ने सम सेमेस्टर तथा वार्षिक पद्धति के छात्रों के लिए संभावित एग्जाम स्कीम जारी कर दिया है। संभावित एग्जाम स्कीम में आप सभी छात्रों का एग्जाम 12 जून 2023 से स्टार्ट होगा दिखाया गया है। आपको यह बता दें कि जो एग्जाम में स्कीम जारी हुआ है यहां प्रपोज डे एग्जाम स्कीम है यह कुछ समय बाद अपडेट किया जाएगा।
अगर संभावित एग्जाम स्कीम की मानें तो आप सभी छात्रों का एग्जाम 12 जून 2023 से स्टार्ट होगा। लेकिन विशेषज्ञो की अनुमान माने तो डेट कुछ आगे बढ़ सकता है। फिलहाल आप सभी छात्र 12 जून 2023 एग्जाम मानकर अच्छे से तैयारी करें।
BTEUP Exam Date बढ़ेगा ?
दोस्तों अगर बात करें बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के सम सेमेस्टर परीक्षा तथा वार्षिक परीक्षा का क्या डेट आगे बढ़ेगा। तो आपको बता दें कि अभी तक जो अपडेट है 12 जून 2023 से आप सभी छात्रों का एग्जाम होगा लेकिन अनुमानन कुछ दिन डेट बढ़ सकता है। पत्रकार जावेद मुस्तफा के माध्यम से यह अपडेट मिला है कि “12 जून 2023 से आप सभी छात्रों का एग्जाम नहीं होगा। अगर एग्जाम की कोई ऑफिशियल अपडेट मिलेगी तो मैं आप सभी को जरूर बताऊंगा।”
दोस्तों आप सभी छात्रों के लिए यही अपडेट आ रही है इसमें काफी कंफ्यूजन बना हुआ है। आप सभी छात्रों के लिए बस यही सुझाव है कि अपनी सिलेबस को जल्दी से जल्दी कंप्लीट कर ले।
Exam Scheme को कैसे डाउनलोड करें
बीटीई यूपी सेमेस्टर तथा वार्षिक पद्धति के छात्रों के लिए एग्जाम स्कीम को डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको बीटीई यूपी की ऑफिशियल वेबसाइट bteup.ac.in पर जाना है।
- उसके बाद मैं आपको होम पेज पर लेफ्ट साइड में लेटेस्ट न्यूज़ के सेक्शन में जाना है।
- वहां पर आपको वार्षिक पद्धति तथा सम सेमेस्टर परीक्षा का संभावित एग्जाम स्कीम दिखाई देगा वहां से आप लोगों को डाउनलोड कर लेना है।
या आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। और भी लेटेस्ट अपडेट उससे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को जरूर जॉइन कर ले।