Bteup Odd Semester 2023 जल्दी रिजल्ट चेक करने का ट्रिक
दोस्तों बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश विषम सेमेस्टर परीक्षा 2023 का रिजल्ट 18 अप्रैल 2023 को जारी कर दिया है और आप लोगों को पता है कि अभी रिजल्ट चेक करने की वेबसाइट बहुत बिजी चल रही है और आप लोग अपना रिजल्ट नहीं चेक कर पा रहे हैं।
इस आर्टिकल में आप लोगों को रिजल्ट चेक करने की एक ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप लोग जल्दी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
दोस्तों बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश बीटी यूपी विषम सेमेस्टर परीक्षा 2023 रिजल्ट आज 18 अप्रैल 2023 को लगभग 3:00 बजे जारी किया है। ऐसे में कुछ टाइम तो साइड थोड़ा बहुत चली जिससे कुछ स्टूडेंट्स अपनी रिजल्ट चेक कर पाए है। उसके बाद में साइट एकदम बिजी हो गई, साइट ही नहीं खुल रही है। जिससे छात्रों को रिजल्ट चेक करने में प्रॉब्लम हो रही है छात्र रिजल्ट नहीं चेक कर पा रहे हैं।
तो चलिए हम बात करते हैं आप लोगों की विषम सेमेस्टर परीक्षा 2030 के रिजल्ट चेक करने की ट्रिक के बारे में।
आप लोगों की विषम सेमेस्टर परीक्षा रिजल्ट चेक करने की जो लिंक है वह आपके पास जरूर होगी। आप लोगों को डायरेक्टली अपनी इनरोलमेंट नंबर लिंक में ही ऐड करके सर्च करना है जिससे आप लोगों का डायरेक्टली वेबसाइट ओपन करने में उसके बाद में अपना इनरोलमेंट नंबर डालकर, फिर से सबमिट करने में आप को दो बार प्रोसेस करना पड़ता है। लेकिन अगर आप डायरेक्टली लिंक में अपना इनरोलमेंट नंबर डालकर के सर्च करेंगे तो एक ही बार में आपका डायरेक्ट रिजल्ट खुल जाएगा।
तो चलिए हम बताते ही आप लोग को डायरेक्टली लिंक में ही अपना एंड्राइड में नंबर कैसे ऐड करना है।
http://result.bteevaluation.co.in/Odd_Semester/main/result.aspx?Roll_no=E18441533000024
ऊपर आपको लिंक दिया गया है उस लिंक में सबसे लास्ट में बराबर के बाद में आप लोगों को अपना इनरोलमेंट नंबर डालना है उसके बाद में इसको कॉपी करके डायरेक्टली अपने ब्राउज़र में पेस्ट करके सर्च करना है। तो डायरेक्ट आपका रिजल्ट ही ओपन होगा।
तो दोस्तों इस ट्रिक को अप्लाई करके आप सभी लोग अपने रिजल्ट को जल्दी चेक कर पाएंगे।
धन्यवाद।
Bteup Check Result – Click Here
Thankyou..