BTEUP Official Notice : इनका Exam Form नही भरा जायेगा

BTEUP Official Notice : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) के सम सेमेस्टर परीक्षा 2024 के Exam Form को लेकर बड़ी अपडेट आया है। BTEUP के एक कॉलेज के माध्यम से एक नोटिस छात्रों के लिए जारी किया गया है। जिसमे बड़ी अपडेट दिया गया है, पूरी नोटिस को जरूर पढ़ें।

BTEUP Official Notice

Table of Contents

BTEUP Official Notice Details

आदेश

समस्त कक्षाध्यापक / विभागाध्यक्ष को अवगत कराना है कि सम सेमेस्टर परीक्षा दिनांक 22.06.2024 से 14.07.2024 के मध्य आयोजित होना सम्भावित है, उपरोक्त के दृष्टिगत समस्त कक्षाध्यापकों को निर्देशित किया जाता है कि अपनी ब्रान्च के समस्त छात्र/छात्राओं के परीक्षा आवेदन फार्म दिनांक 09. 05.2024 से 15.05 2024 तक प्रत्येक दशा में भराना सुनिश्चित करें।

विषम सेमेस्टर के साथ बैक पेपर विषयों में सम्मलित होने हेतु दो विषयों तक बैक पेपर हेतु रू0 200/– प्रति छात्र/छात्रा एवं दो विषय से अधिक होने पर रू0 100/- प्रति विषय की दर से अतिरिक्त धनराशि जमा कराना होगा तथा विशेष बैंक पेपर परीक्षा में सम्मिलत होने वाले छात्र/छात्राओं को परीक्षा शुल्क रू0 370/- प्रति छात्र-छात्रा जमा करना होगा।

अतः समस्त विभागाध्यक्ष / प्रभारी यह सुनिश्चित कर ले की उनके ब्रांन्च से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं के फॉर्म दिनांक 15.05.2024 तक भरा कर एक प्रति कार्यालय में जमा करा दे एवं 0% उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षा फार्म कदापि न भरे जाये।

Bteup Revaluation Result Date 2024 : रिचेक का रिजल्ट कब आयेगा

इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है। Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए Telegram/ WhatsApp Channel को Join करें।

BTEUP Official Notice : अभी – अभी आया नोटिस, Exam Form को लेकर

Important Link

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
BTEUP Official Website Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons
Scroll to Top