Search
Close this search box.

Bteup अभी आया Official Notice : Bteup Latest News Today

Table of Contents

Bteup अभी आया Official Notice : Bteup Latest News Today 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (Bteup) के निदेशक जी ने अभी-अभी ऑफिशल नोटिस जारी किए हैं। इसके बारे में आप सभी छात्रों को इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिलेगी तो पूरी आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

Released Notice Date : 03/02/2024

विषय : पालीटेक्निक संस्थाओं के छात्रावास में आवासित छात्र/छात्राओं को खान-पान की उचित व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में।

महोदय, उपर्युक्त विषयक यह संज्ञान में आया है कि संस्थाओं  के छात्रावास में आवासित छात्र/छात्राओं को पर्याप्त खान-पान की सुविधा तथा शीत ऋतु में गर्म पानी की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, जोकि खेद का विषय है। संस्था के छात्रावास में निवासरत छात्र/छात्राओं को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त न होने के कारण विभाग की छवि धूमिल हो रही है। अतः आपको निम्नानुसार छात्रावास में खान प्रान तथा गर्म पानी की व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया जाता है –

  • प्रतिदिन प्रातः 8.00 बजे से 9.00 वाजे के मध्य प्रत्येक दशा में नाश्ते की व्यवस्था की जाये।
  • दोपहर का भोजन प्रतिदिन प्रत्यक दशा में दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे के बीच सम्पन्न हो जाये।
  • अल्पाहार प्रतिदिन सायं 4.00 बजे से 5.00 बजे के मध्य होना चाहिए।
  • रात का भोजन प्रतिदिन रात्रि 8.00 बजे से 9.00 बजे के बीच सम्पन्न हो।
  • 60 सीटेड महिला/पुरुष छात्रावास में छात्र/छात्राओं के लिए शीत ऋतु में गर्म पानी की व्यवस्था हेतु पृथक पृथक दो गीजर 100 लीटर क्षमता के लगवाना सुनिश्चित कुरें।
  • मौसम के अनुसार पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था बनाये रखने हेतु छात्रावास में आर०ओ० की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

अतः अनुरोध है कि उपरोक्त संबंध में अपना व्यक्तिगत ध्यान देते हुए उपरोक्तानुसार कार्य करने हेतु छात्रावास अधीक्षक को निर्देशित करने का कष्ट करें।

Bteup Exam Date Changed – Official Notice : Bteup Latest News Today

यह नोटिस बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (Bteup) की निदेशक जीने राजकीय तथा अनुदानित पॉलीटेक्निक संस्थानों की प्रधानाचार्य जी को भेजे हैं। अगर आप सभी लोग लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाना चाहते हैं तो टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।

Join Telegram : Click Here

Bteup Marksheet कब मिलेगा : Bteup Latest News

 

studycoach91

studycoach91

Hi! I am Vinay Kumar From Uttar Pradesh (India).

Leave a Comment