बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (Bteup) के सचिव जी ने 12 फरवरी 2024 को ऑफिशल नोटिस जारी किए हैं। यह नोटिस आपके कॉलेज के प्रधानाचार्य जी को भेजा गया है। इस आर्टिकल में इस नोटिस के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी, तो पूरी आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Notice Details
Notice Released Date : 12/02/2024
विषयः सत्र 2023-24 हेतु परिषद कार्यालय के छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति पोर्टल पर किये गये आवेदनों को अग्रसारित कराने के संबंध में।
महोदय,
कृपया सादर अवगत कराना है कि परिषद से सम्बद्ध समस्त राजकीय अनुदानित एवं निजी क्षेत्र में स्थापित सस्थाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति सबंधी आवेदन आप द्वारा समाज कल्याण के छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति पोर्टल पर अग्रसारित किये गये है। छात्र/छात्राओं के उक्त आवेदनों को परिषद स्तर से भी समाज कल्याण के छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति पोर्टल पर ऑनलाइन अग्रसारित किया जाना है। इस हेतु निम्न अभिलेखों की आवश्यकता है-
1. परिषद द्वारा निर्गत विगत तीन वर्षों के सम्बद्धता / सम्बद्धता विस्तार पत्र। 2. छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति पोर्टल पर लॉक किये गये मास्टर डाटा की सत्यापित प्रति।
3. पत्र के साथ संलग्न निर्धारित प्रारूप-1 पर छात्र/छात्राओं का ब्राचयार एवं वर्षवार विवरण।
4. छात्र/छात्राओं के आनलाइन अग्रसारित किये गये आवेदनों की सत्यापित सूची प्रारूप-1 के अनुसार।
5. निर्धारित प्रारूप पर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति 2023-24 हेतु नोटरी शपथ पत्र (रू0 100 के स्टाम्प पेपर पर) अत आप स्वय/ सस्था में छात्रवृत्ति का कार्य देखने वाले कार्मिक को उपरोक्त अभिलेखों के साथ परिष कार्यालय में दिनाक 16:02 2024 तक उपस्थित होकर अपनी सस्था के छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति 2023-24 के आवेदनों को अग्रसारित कराना सुनिश्चित करे। यह कार्य अत्यत महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध है. जिस कारणवश इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। यदि आप द्वारा उपरोक्त कार्य में शिथिलता बरती जाती है तो आपकी सस्था के छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति सबधी आवेदनों को अग्रसारित नही किया जायेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सरथा प्रधानाचार्य / निदेशक का होगा। सलग्नकः यथोपरि।
दोस्तों नोटिस के साथ में इसे संलग्न करके भेजा गया है।
ऊपर दिए गए दोनों पेज को नोटिस के साथ में संलग्न करके भेजा गया है। नोटिस में दी गई सभी जानकारी आपके ऊपर बता दिए गए हैं उसको आप सभी लोग अच्छे से पढ़ लीजिए।
लेटेस्ट एजुकेशनल न्यूज तथा लेटेस्ट जानकारी को सबसे पहले अपने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वॉइन करें। व्हाट्सएप ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं ऊपर लिंक दिया गया तथा व्हाट्सएप चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।