Bteup Official Notice : Placement Drive को लेकर जारी हुआ Official Notice

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

दोस्तों राजकीय पॉलिटेक्निक तालबेहट एवं ललितपुर के प्रधानाचार्य जी की तरफ से उत्तर प्रदेश में उपस्थित सभी पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य जी को ऑफिशल नोटिस भेजा गया है, इस आर्टिकल में इस नोटिस के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Bteup offical notice

Notice Released Date : 12/03/2024

महोदय, कृपया अवगत कराना है कि छात्र छात्राओं को रोजगार प्रदान किये जाने हेतु संस्थागत TPO CELL द्वारा कंपनियों से हुई वार्ता के क्रम में दिनांक 14.03.2024 से 21.03.2024 तक संस्था द्वारा “Placement Week 02” का आयोजन किया जा रहा है। इस Placement Week के दौरान संस्था द्वारा 03 “Pool Campus Drive” आयोजित होंगे, जिसमे अलग-अलग कंपनियों द्वारा छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन ऑफलाइन मोड में Written Exam/Interview लेकर चयन किया जाएगा। इन “Pool Campus Drive” में उत्तर प्रदेश के समस्त राजकीय/अनुदानित/निजी पॉलिटेक्निक संस्थान के डिप्लोमा पासआउट छात्र/छात्रायें प्रतिभाग कर सकते हैं।

Placement Week 02″ में प्रतिभाग करने वाले सभी कंपनी की डिटेल्स एवं अन्य जानकारी इस पत्र के साथ संलग्न है।

यह भी अवगत कराना है कि संस्था द्वारा छात्र/छात्राओं को Placement Drive सम्बन्धी सूचना देने हेतु Telegram Channel & Group बनाये गये हैं, जिनका विवरण निस्रवत है।

Bteup campus placement

समस्त प्रधानाचार्य एवं टी०पी० ओ० से निवेदन है की अपनी संस्था के समस्त छात्र/छात्राओं (1, 2nd, 3rd Yr & Passout) को उपरोक्त Telegram Channel & Group को Join करवाने का कष्ट करें ताकि उन्हें Placement Drive सम्बन्धी समस्त सूचनायें (जैसे :- रजिस्ट्रेशन लिंक, ऑनलाइन एग्जाम लिंक, रिजल्ट, इंटरव्यू लिंक इत्यादि) अविलम्व प्राप्त हो सकें।

यह भी अवगत कराना है कि राजकीय पॉलिटेक्निक तालबेहट के माध्यम से किये जाने वाले समस्त “Pool Campus Drive” कम्पनी द्वारा छात्रहित में निशुल्क होते हैं, जिसमे स्टूडेंट्स से जोइनिंग से पहले या बाद में किसी प्रकार के पैसे/सिक्योरिटी डिपाजिट की डिमांड नही की जाती है। यदि स्टूडेंट्स को कम्पनी के नाम से किसी प्रकार का Email/SMS/फोनकॉल आता है, जिसमे पैसे/सिक्योरिटी डिपाजिट की डिमांड की जाती है तो स्टूडेंट्स ऐसे FAKE Email/SMS/फोनकॉल को सत्य मानकर पैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन डिपाजिट न करें। ऐसी स्थिति में स्टूडेंट्स अपनी संस्था के प्रधानाचार्य/TPO से संपर्क करें।

 

दोस्तों ऑफिशल नोटिस में यह जानकारी आया है। आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से Bteup official Notice को डाऊनलोड कर सकते है।

JBML Company Campus Placement in Government Polytechnic Adampur Gonda

Bteup official Notice

Full Details

Vikash Group  |.Yokohama Recruitment 2024 Campus Placement

Bteup Result 2024 : सचिव जी ने बताया इस दिन आयेगा रिजल्ट

Important Link for Bteup Offical Notice

Online Apply Click Here
Download Notice Click Here
Join Telegram Click Here
 Official Website Click Here
Er. Vinay Kumar

Er. Vinay Kumar

My name is Vinay, I write education related articles on Studycoach91. I have more than 2 years of experience in writing articles.

Leave a Comment