BTEUP Official Notice: Calendar को लेकर जारी हुआ ऑफिसियल नोटिस,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

BTEUP Official Notice: Board of Technical Education, Uttar Pradesh (BTEUP) ने सत्र 2024-25 के शैक्षिक कैलेंडर में कुछ बदलाव किए हैं। यह जानकारी छात्रों के लिए बहुत जरूरी है, इसलिए इसे ध्यान से पढ़ें।

पूरी जानकारी के लिए इस Article को अंत तक पढ़ें। Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Overview

Notice की तारीख07/01/2025
Even Semester Classes20/01/2025 से शुरू
D. Pharma (नए छात्र)08/01/2025 से शुरू
पहले से पढ़ रहे छात्र12/08/2024 से क्लास शुरू
Official Websitebteup.ac.in

BTEUP Calendar Latest Update

BTEUP ने बताया है कि अभी विषम सेमेस्टर और बैक पेपर की परीक्षाएं चल रही हैं, जो 15 जनवरी 2025 को खत्म होंगी। इस वजह से सम सेमेस्टर और बैक पेपर की कक्षाएं अब 20 जनवरी 2025 से शुरू होंगी, जो पहले 1 जनवरी से शुरू होनी थीं।

इसके अलावा, D. Pharma के नए छात्रों की कक्षाएं 8 जनवरी 2025 से शुरू होंगी। वहीं, जो छात्र पहले से पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी कक्षाएं पहले की तरह 12 अगस्त 2024 से चल रही हैं।

यह बदलाव छात्रों की पढ़ाई को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए किए गए हैं। सभी छात्र समय पर अपनी तैयारी पूरी करें और नई तारीखों के अनुसार कक्षाओं में शामिल हों।

BTEUP Official Notice Details

Notice Released Date: 07/01/2025

विषयः शैक्षिक कैलेण्डर सत्र 2024-25 में आंशिक संशोधन विषयक ।

महोदय,

कृपया परिषद कार्यालय के पत्र सं०ः प्राशिप / परिषद / 2024/2659, दिनांकः 06.07.2024
(छायाप्रति संलग्न) जो सत्र 2024-25 हेतु शैक्षिक कैलेण्डर के निर्धारण के संबंध में प्रेषित किया गया है, का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।

उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि वर्तमान में विषम सेमेस्टर / विशेष बैक पेपर परीक्षा दिसम्बर, 2024 प्रचलित है, जो कि दिनांकः 15.01.2025 को समाप्त होगी, जिस कारण सम सेमेस्टर / बैक पेपर परीक्षा हेतु कक्षाएँ दिनांकः 01.01.2025 से निर्धारित शैक्षिक कैलेण्डर के अनुसार कक्षाऐं संचालित नही हो सकी, अतः उक्त कक्षाएँ दिनांक: 20.01.2025 से संचालित किया जाना निर्धारित है।

उपरोक्त के साथ ही यह भी अवगत कराना है कि सत्र 2024-25 में प्रवेशित नवीन छात्र/छात्राओं (वार्षिक पद्धति (वार्षिक परीक्षा (डी० फार्मा)) की कक्षाएँ दिनांकः 08.01.2025 से संचालित कराना सुनिश्चित करें। सूच्य है कि पूर्व से अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं की कक्षाएँ परिषद द्वारा पूर्व में निर्धारित शैक्षिक कैलेण्डर के अनुसार दिनांकः 12.08.2024 से संचालित हो रही है।

Important Link

Download NoticeClick Here
Home PageClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
BTEUP Official WebsiteClick Here

Leave a Comment