BTEUP Official Notice: Correction को लेकर जारी हुआ नोटिस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Bteup Official Notice: अगर आपने 2024-25 में डिप्लोमा इन फार्मेसी या वार्षिक पद्धति के तहत BTEUP (Board of Technical Education, Uttar Pradesh) में प्रवेश लिया है और आपके नामांकन फॉर्म में कोई गलती हो गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं! परिषद ने नामांकन फॉर्म में सुधार करने के लिए ऑनलाइन लिंक उपलब्ध करा दिया है।

पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे Telegram Channel या WhatsApp Group को जॉइन करें।

Overview

Board NameBoard of Technical Education, Uttar Pradesh (BTEUP)
Notice Released Date5 February 2025
Applicable CourseDiploma in Pharmacy & Annual Mode Courses
Correction Allowed ForGender, Category, Date of Birth, Email ID, Mobile Number, Photo, Signature
Correction Not Allowed ForStudent Name, Father’s Name, Mother’s Name
Correction Window4 February 2025 – 11 February 2025
Correction LinkAvailable on Institute Login at www.bteup.ac.in
Mode of CorrectionOnline via Institute Login
Post Deadline CorrectionsNot Allowed via Email or Letter

BTEUP Notice Summary

Board of Technical Education, Uttar Pradesh (BTEUP) ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में Diploma in Pharmacy और वार्षिक पद्धति के तहत नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है।

कुछ संस्थानों ने जानकारी दी थी कि कई छात्रों के नामांकन फॉर्म में Gender, Category, जन्म तिथि, Email ID, Mobile Number, Photo और Signature जैसी गलतियां हुई हैं। इन त्रुटियों को सुधारने के लिए परिषद ने संस्थानों को अपने स्तर से सुधार करने का निर्देश दिया है।

संस्थान अपने लॉगिन पर जाकर “UPDATE PHOTO, SIGNATURE & OTHER STUDENT DETAILS” लिंक का उपयोग करके 4 फरवरी 2025 से 11 फरवरी 2025 तक इन डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं।

हालांकि, छात्रों के नाम, पिता के नाम और माता के नाम में कोई भी संशोधन मान्य नहीं होगा।

इसलिए सभी संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित समय में आवश्यक सुधार कर लें, क्योंकि 11 फरवरी 2025 के बाद किसी भी ईमेल या पत्र के माध्यम से बदलाव स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

BTEUP Official Notice Details

सेवा में,
प्रधानाचार्य / निदेशक,
परिषद से सम्बद्ध समस्त, राजकीय / अनुदानित एवं निजी क्षेत्र की संस्था

दिनांक: 5 फरवरी 2025

विषय: शैक्षिक सत्र 2024-25 में ऑनलाइन काउन्सिलिंग के उपरान्त डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम एवं वार्षिक पद्धति हेतु नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं के नामांकन फार्म में त्रुटि निवारण विषयक।

महोदय,

कृपया अवगत कराना है कि परिषद कार्यालय के पत्रांक प्रा०शि०050 / अनु06/नवा०-2024-25/10539 दिनांक 23.01.2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।

उक्त पत्र में वार्षिक पद्धति की परीक्षा हेतु शैक्षिक सत्र 2024-25 में ऑनलाइन काउन्सलिंग के उपरान्त नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं के नामांकन फार्म भरने के उपरान्त कतिपय संस्थाओं द्वारा अवगत कराया गया है कि कुछ छात्र/छात्राओं के विवरण जैसे- जेण्डर, कैटगिरी, जन्म तिथि, ई० मेल० आई० डी०, मोबाइल नं०, फोटो एवं सिग्नेचर गलत ऑनलाइन अपलोड कर दिये गये हैं।

उपरोक्त नामांकन फार्म में छात्र/छात्राओं के विवरण जैसे जेण्डर, कैटगिरी, जन्म तिथि, ई० मेल० आई० डी०, मोबाइल नं०, फोटो एवं सिग्नेचर (छात्र/छात्रा के नाम, पिता नाम एवं माता नाम को छोड़कर) में यदि कोई संशोधन अपेक्षित हो तो संस्था स्वयं अपने स्तर से संबंधित छात्र-छात्रा के डाटा में संस्था लॉगिन पर उपलब्ध UPDATE PHOTO, SIGNATURE & OTHER STUDENT DETAILS लिंक के माध्यम से संशोधन करना सुनिश्चित करें।

UPDATE का लिंक परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर संस्था लॉगिन पर दिनांक 04/02/2025 से 11.02.2025 तक उपलब्ध है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित समय तक छात्र/छात्राओं के नामांकन फार्म में संशोधन करना सुनिश्चित करें। दिनांक 11.02.2025 के पश्चात परिषद द्वारा छात्र/छात्राओं के डाटा में संशोधन हेतु किसी भी प्रकार के ईमेल/पत्र के द्वारा संशोधन स्वीकार नही किये जायेंगे।

अगर आपके नामांकन फॉर्म में कोई गलती है, तो तुरंत अपनी संस्था से संपर्क करें और सही जानकारी अपडेट करवाएं! और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे Telegram Channel या WhatsApp Group को जॉइन करें।

Important Link

Download NoticeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
BTEUP Official WebsiteClick Here

2 thoughts on “BTEUP Official Notice: Correction को लेकर जारी हुआ नोटिस”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top