Bteup Practical Exam 2023 Date Confirmed – Official Notice

Table of Contents

Bteup Practical Exam Date Confirmed – Official Notice

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश सेमेस्टर परीक्षा 2023 चल रही है छात्रों की कंफ्यूजन है कि उनका प्रैक्टिकल एग्जाम कब होगा। इस आर्टिकल में आप सभी की कंफ्यूजन दूर हो जाएगी आपके प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर के सचिव एफआर खान के माध्यम से एक ऑफिसियल नोटिस जारी की गई है उस नोटिस में क्या है आप लोगों को पूरी नॉलेज मिलने वाली है आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Bteup

बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश विषम सेमेस्टर परीक्षा चल रही है और छात्रों की प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर के आज 13 फरवरी 2023 को ऑफिसियल नोटिस जारी हुई है जिसमें आप लोग के प्रैक्टिकल को ले करके पूरी अपडेट दी गई है 13 फरवरी 2023 को जो ऑफिशल नोटिस जारी की गई है उसमें क्या है पूरी जानकारी आइए देखते हैं।

कृपया परिषद की आहूत परीक्षा समिति की बैठक दिनांक 27.01.2023 द्वारा लिए गये निर्णय के महोदय, कम में परिषद की विषम सेमेस्टर परीक्षा / विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर 2022 की प्रयोगात्मक परीक्षायें संपन्न करायी जानी है।

उपरोक्त के दृष्टिगत विषम सेमेस्टर परीक्षा / विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर 2022 की प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु नियुक्त किये गये परीक्षकों का विवरण संस्था लॉगिन एवं परीक्षक लॉगिन पर उपलब्ध है। परिषद द्वारा आवंटित प्रयोगात्मक परीक्षकों से सम्पर्क स्थापित करते हुए परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र / छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा यथाशीघ्र सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें एवं प्रयोगात्मक अंकों की प्रविष्टि परीक्षक द्वारा अपने लॉगिन के माध्यम से परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर की जायेगी।

सूच्य है कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र / छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु छात्र / छात्राओं को अपने स्तर से प्रत्येक स्थिति में यथोचित माध्यम से ( श्यामपट्ट पर सूचना चस्पा करके, दूरभाष के माध्यम से या व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से) सूचित करते हुए परीक्षा पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी दशा में कोई भी छात्र / छात्रा प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित न होने पाये, अन्यथा की स्थिति में यदि कोई छात्र / छात्रा प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह जाता है और वह न्यायालय अथवा आयोग की शरण में जाता है तो इसका समस्त उत्तरदायित्व स्वयं संस्था प्रधानाचार्य का होगा।

विशेष बैक पेपर परीक्षा का कोई छात्र / छात्रा जिसका प्रयोगात्मक विषय में बैक पेपर है उसकी परीक्षा संस्था में उपस्थित विषम सेमेस्टर परीक्षा लेने आये हुए सम्बन्धित ग्रुप के परीक्षक द्वारा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम के विशेष बैक पेपर के छात्र / छात्राओं का परीक्षा केन्द्र के संबंध में शीघ्र ही सूचित किया जायेगा।

प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्ण होने का परीक्षक प्रमाण पत्र संस्था प्रधानाचार्य द्वारा निर्गत किया जायेगा, जिसकी प्राप्ति ई-लिस्ट के साथ संलग्न कर परिषद कार्यालय को प्रेषित की जायेगी। परीक्षक प्रमाण पत्र का प्रपत्र पत्र के साथ संलग्न है।

प्रयोगात्मक परीक्षा संबंधी यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो परिषद कार्यालय के अनुभाग-4 की ई०मेल anubhag4bte@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही सूच्य है कि यदि परीक्षक द्वारा परीक्षा सम्पन्न कराने में असमर्थता व्यक्त की जाती है तो संस्था द्वारा परीक्षक से इस सम्बन्ध में ईमेल / पत्र प्राप्त कर लिया जाये अथवा परीक्षक के लॉगिन पर Rejection की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें परीक्षक अपने लॉगिन के माध्यम से रिजेक्ट कर सकते हैं। संस्था स्वयं के स्तर पर परीक्षक से संपर्क स्थापित करेंगे एवं ईमेल के माध्यम से परीक्षक को सूचित करेंगे एवं विवरण संस्था स्तर पर सुरक्षित रखेंगे। प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न होने के उपरांत प्रयोगात्मक अंकों की ई-लिस्ट की हार्डकापी पेपर कोड के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करते हुए सम्बन्धित परीक्षक प्रमाण पत्र के साथ स्पाईरल बाइडिंग कराते हुए परिषद कार्यालय को उपलब्ध करायी जायेगी। 

दोस्तों 13 फरवरी 2023 को ऑफिसियल नोटिस आप लोग के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए जो जारी हुआ है उसमें दी गई पूरी जानकारी आपको ऊपर बताई गई है, जिसको आप सभी लोग अच्छे तरीके से पढ़ लीजिए और अगर आपको कोई डाउट रहता है या आपका कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Telegram Click Here
YouTube Click Here
Twitter Click Here
Urise Portal
Official Website Click Here

 

 

THANKYOU.

Er. Vinay Kumar

Er. Vinay Kumar

My name is Vinay, I write education related articles on Studycoach91. I have more than 2 years of experience in writing articles.

Leave a Comment