Bteup Practical Official Notice जारी @bteup.ac.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Bteup Practical Official Notice जारी @bteup.ac.in

दोस्तों बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (Bteup) के सचिव विषम सेमेस्टर परीक्षा तथा बैक एवम् स्पेशल बैक पेपर परीक्षा जनवरी 2024 के प्रैक्टिकल एग्जाम कराए जाने को लेकर के ऑफिसियल नोटिस आपके कॉलेज में भेजे हैं। उस नोटिस में क्या है इस आर्टिकल में आप लोगों को पूरा जानकारी मिलने वाला है तो आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़िए।

Bteup practical date 2024

Notice जारी तिथि : 29/01/2024

विषयः- विषम सेमेस्टर परीक्षा / विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर-2023 की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराये जाने विषयक ।

महोदय, कृपया परिषद की आहूत परीक्षा समिति की बैठक दिनांक 11.01.2024 द्वारा लिए गये निर्णय के कम में परिषद की विषम सेमेस्टर परीक्षा / विशेष बैंक पेपर परीक्षा, दिसम्बर-2023 की प्रयोगात्मक परीक्षायें सम्पन्न करायी जानी है।

उपरोक्त के अनुक्रम में विषम सेमेस्टर परीक्षा / विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर-2023 की प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु नियुक्त किये गये परीक्षकों का विवरण संस्था लॉगिन एवं परीक्षक लॉगिन पर उपलब्ध करा दिया गया है।

सूच्य है कि प्रयोगात्मक परीक्षा की प्रकिया निम्नवत् है –

1. परिषद द्वारा आवंटित परीक्षकों से प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न करायी जायेगी एवं परीक्षा पूर्ण होने के तुरंत बाद (अधिकतम 2 दिवस के अन्दर) प्रयोगात्मक अंक परीक्षक के द्वारा परिषद की वेबसाइट पर परीक्षक लॉगिन के माध्यम से प्रविष्टि की जायेगी।

2. परीक्षक द्वारा अंको की प्रविष्टि करने के उपरांत परीक्षक द्वारा प्रविष्टि किये गये अंकों की सूची संस्था लॉगिन पर प्रदर्शित होने लगेगी, जिसको संस्था स्वयं चेक कर सकती है।

उपरोक्त के दृष्टिगत परिषद द्वारा आवंटित प्रयोगात्मक परीक्षकों से सम्पर्क स्थापित करते हुए परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें एवं प्रयोगात्मक अंकों की प्रविष्टि परीक्षक द्वारा अपने लॉगिन के माध्यम से परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर प्रत्येक दशा में दो कार्यदिवस में की जायेगी। यदि परीक्षक द्वारा अंको की ऑनलाईन प्रविष्टि निर्धारित समयान्तर्गत नहीं की जाती है तो संबंधित परीक्षक के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी तथा परीक्षक को आगामी प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु डिबार कर दिया जायेगा।

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु छात्र/छात्राओं को अपने स्तर से प्रत्येक स्थिति में यथोचित माध्यम से (श्यामपट्ट पर सूचना चस्पा करके, दूरभाष के माध्यम से या व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से) सूचित करते हुए परीक्षा पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी दशा में कोई भी छात्र/छात्रा प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित न होने पाये, अन्यथा की स्थिति में यदि कोई छात्र/छात्रा प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह जाता है और वह न्यायालय अथवा आयोग की शरण में जाता है तो इसका समस्त उत्तरदायित्व स्वयं संस्था प्रधानाचार्य का होगा।

बैक पेपर एवं ओनली बैंक पेपर का कोई छात्र/छात्रा जिसका प्रयोगात्मक विषय में बैंक है उसकी प्रयोगात्मक परीक्षा संस्था में उपस्थित विषम सेमेस्टर परीक्षा हेतु आवंटित सम्बन्धित विषय के परीक्षक द्वारा ही सम्पन्न करायी जायेगी। प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्ण होने का परीक्षक प्रमाण पत्र संस्था प्रधानाचार्य द्वारा निर्गत किया जायेगा, जिसकी प्राप्ति ई-लिस्ट के साथ संस्था में सुरक्षित रखी जायेगी। परीक्षक प्रमाण पत्र का प्रपत्र पत्र के साथ संलग्न है।

प्रयोगात्मक परीक्षा संबंधी यदि कोई समस्या आती है तो उसकी सूचना परिषद कार्यालय के अनुभाग-4 की ई०मेल anubhag4bte@gmail.com पर दी जायेगी। यदि परीक्षक द्वारा परीक्षा सम्पन्न करानें में असमर्थता व्यक्त की जाती है तो संस्था द्वारा परीक्षक से इस सम्बन्ध में ई०मेल/पत्र प्राप्त कर लिया जाये अथवा परीक्षक के लॉगिन पर Rejection की सुविधा है, जिसके माध्यम से भी परीक्षक रिजेक्ट कर सकते हैं। संस्था स्वयं के स्तर पर परीक्षक स्थापित करेंगे तथा संपर्क स्थापित न होने पर ई०मेल के माध्यम से परीक्षक को सूचि जिसका विवरण संस्था स्तर पर सुरक्षित रखेंगे।

सूच्य है कि विषम सेमेस्टर परीक्षा / विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर-2023 की परीक्षा के प्रयोगात्मक अंकों की हार्डकापी संस्था में ही परीक्षाफल घोषित होने के दो वर्ष उपरांत तक सुरक्षित रखी जायेगी और यदि उक्त अभिलेख की आवश्यकता पड़ती है तो परिषद कार्यालय को उपलब्ध करायी जायेगी।

दोस्तों बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के सचिव जी के माध्यम से 29 जनवरी 2024 को यह ऑफिशल नोटिस आप सभी छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर के जारी किया गया है।

लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले अपने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करके रखें – Join Telegram

Bteup अभी अभी आया Official Notice : Bteup Latest News Today

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top