Bteup Result 2024 Update : जल्दी करें, आज अंतिम दिन है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

Bteup Result 2024 Update : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश BTEUP के तरफ से अभी-अभी ऑफिशल नोटिस जारी हुआ है जो कि आप सभी स्टूडेंट्स के रिजल्ट अपडेट को लेकर के हैं । आप सभी छात्रों के पास मात्र एक दिन है तो आप सभी लोग इसे शेयर जरूर करें ताकि जरूरतमंद छात्र को पास यह जानकारी पहुंच जाए।

Overview of Bteup Result 2024 Update

Board BTEUP
Notice Released Date 16/11/2024
Notice RelatedAA in Result Show
Last Date of Send Mail18/11/2024 (05:00 PM तक)
Bteup Official Websitebteup.ac.in

Bteup Result 2024 Update

बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) के तरफ से 16 नवंबर 2024 को Bteup के सचिव जी के माध्यम से एक ऑफिस से नोटिस जारी किया गया है जो की आप सभी छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

16 अक्टूबर 2024 को Bteup के सचिव अजीत कुमार मिश्रा जी के द्वारा जारी किए के ऑफिसियल नोटिस की विषय : “परिषद द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर वार्षिक बैक पेपर परीक्षा जून 2024 के परीक्षा परिणाम में प्रदर्शित अनुपस्थिति को अपडेट कराई जाने के संबंध में” है।

दोस्तों इस नोटिस में सचिन जी ने बताया है कि जिन छात्र-छात्राओं के रिजल्ट में अनुपस्थित दिख रहा था तथा उन्होंने एग्जाम दिया था ऐसे छात्र-छात्राओं को 10 अक्टूबर 2024 तक सही कराए जाने के लिए उपस्थिति विवरण को मेल करने का तिथि निर्धारित किया गया था।

ईमेल पर 13 नवंबर 2024 तक प्राप्त आवेदनों का कार्य पूर्ण हो गया है, उन्होंने यह भी बताया कि अभी परीक्षा फॉर्म तथा अंतिम ओर से हम बैक पेपर के रिजल्ट का मुद्रण किया जाना है।

इसलिए यदि अभी तक किसी भी छात्र-छात्रा का रिजल्ट में अनुपस्थित दिख रहा है तथा वह छात्र उसे सब्जेक्ट का एग्जाम दिया था तो उनका उपस्थिति विवरण परीक्षा केंद्र से उपलब्ध कराकर अनुभाग तीन के ईमेल आईडी पर 18 नवंबर 2024 को शाम 5: 00 तक भेजना सुनिश्चित करें। इसके बाद ईमेल या मैन्युअल या किसी भी माध्यम से आवेदन प्राप्त होते हैं तो उसे पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

यदि इसके उपरांत किसी छात्र-छात्रा का अनुपस्थित रह जाता है तो उसको एग्जामिनेशन फॉर्म भरना पड़ेगा। यदि वह आगे एग्जामिनेशन फॉर्म नहीं भरता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज तथा छात्र की होगी।

दोस्तों इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है, इसके बारे में और जानकारी चाहते हैं तो अपने कॉलेज से संपर्क करें। आप लोग लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Important Link

Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
BTEUP Official WebsiteClick Here

Leave a Comment