Bteup Result Official Notice : Board of Technical Education Uttar Pradesh (BTEUP) ने सम सेमेस्टर परीक्षा/ वार्षिक परीक्षा/ बैक पेपर विशेष बैक पेपर परीक्षा 2024 का रिजल्ट 3 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिया गया है।

Bteup की तरफ से रिजल्ट को लेकर ऑफिशियल नोटिस जारी किया गया है जिसके बारे में इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दिया गया है तो अंत तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Bteup Result Official Notice Details
Notice Released Date : 03/10/2024
विषयः– सम सेमेस्टर/वार्षिक/बैक पेपर/विशेष बैंक पेपर परीक्षा, जून 2024 के परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि दिनांक 01.10.2024 को निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उ०प्र०, कानपुर की अध्यक्षता में परिषद द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर / वार्षिक / बैक पेपर/विशेष बैक पेपर परीक्षा, जून 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के सम्बन्ध में परीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा परिणाम का अवलोकन करते हुए, अवलोकनोपरान्त प्रकरण परीक्षा परिणाम समिति के सम्मुख प्रस्तुत करने हेतु सर्वसम्मिति से संस्तुति प्रदान की गयी।
अवगत कराना है कि दिनांक 03/10/2024 को अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० लखनऊ/प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा, उ०प्र० शासन द्वारा सम सेमेस्टर / वार्षिक / बैक पेपर / विशेष बैक पेपर परीक्षा, जून 2024 के परीक्षा परिणाम को घोषित किये जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया।
अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० लखनऊ/प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा, उ०प्र० शासन के अनुमोदनोपरान्त सम सेमेस्टर / वार्षिक/बैक पेपर / विशेष बैक पेपर परीक्षा, जून 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया।
परीक्षा परिणाम देखने हेतु परिषद की वेबसाइट bteup.ac.in पर RESULT नामक लिंक उपलब्ध है। छात्र/छात्राएँ परीक्षा परिणाम पंजीकरण संख्या (Enrollment NO.) एवं जन्मतिथि की सहायता से देख सकते हैं।
अतः आपसे अपेक्षा है कि अपने स्तर से छात्र/छात्राओं को उपरोक्तानुसार सूचित करने का कष्ट करें तथा उक्त सूचना संस्था के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करना सुनिश्चित करें।
यह भी अवगत कराना है कि उक्त परीक्षा में अनुचित साधन के प्रयोग में आरोपित कुल 284 छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम परीक्षा समिति द्वारा रोके जाने का निर्णय लिया गया है (सूची संलग्न)।
तथा विभिन्न विषयों की कुल 15,433 लिखित उत्तरपुस्तिकाओं में मोबाइल नम्बर अंकित करने वाले छात्र/छात्राओं को संबंधित विषय में परीक्षा समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुक्रम में शून्य अंक प्रदान करते हुए परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
BTEUP Result 2024 Direct Link : Result Out – Check Here
Bteup Result Important Information : सभी छात्र जल्दी कर लें।
इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है। इस नोटिस को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।
Important Link
Download Notice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
BTEUP Official Website | Click Here |