Bteup Revaluation Result Out Official Notice
बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के सचिव जी ने 8 दिसंबर 2023 को आप सभी छात्रों के सम सेमेस्टर परीक्षा 2023 के रिवैल्युएशन रिजल्ट को लेकर के ऑफिशल नोटिस जारी किए हैं। जो कि आप सभी छात्रों के रिजल्ट जारी करने को लेकर है। इस आर्टिकल में उसे नोटिस में क्या-क्या बताया गया है, पूरी जानकारी आप लोग को मिलेगी तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Bteup Official Notice Date : 8 दिसंबर 2023
विषय : परिषद द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा/बैक पेपर / विशेष बैंक पेपर परीक्षा, जून 2023 की लिखित उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्याँकन परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक अवगत होना चाहें कि परिषद द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा / बैक पेपर / विशेष बैक पेपर परीक्षा, जून 2023 के परीक्षा परिणाम की घोषणा के उपरांत छात्र/छात्राओं द्वारा प्राप्तॉकों से असंतुष्ट होने के दृष्टिगत कतिपय लिखित विषयों के पुनर्मूल्यॉकन हेतु आवेदन किया गया था।
पुनर्मूल्योंकन हेतु प्राप्त रामरत आवेदनों के कम में संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्याँकन का कार्य वर्तमान में प्रचलित है तथा प्रमुख सचिव/ अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा, उ०प्र०, शासन /प्राविधिक शिक्षा परिषद, द्वारा दिये गये निर्देशों के कम में जिन छात्र/छात्राओं के पुनर्मूल्याँकन का कार्य पूर्ण हो चुका है, उन छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध लिंक RESULT पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे छात्र/छात्रा Enrollment No. एवं जन्मतिथि की सहायता से देख सकते हैं एवं जिन छात्र/छात्राओं का पुनर्मूल्याँकन परीक्षा परिणाम अपूर्ण है पुनर्मूल्यॉकन का कार्य पूर्ण होने के उपरान्त उनका परीक्षा परिणाम शीघ्र ही घोषित कर दिया जायेगा।
अतः आपसे अपेक्षा है कि अपने स्तर से छात्र/छात्राओं को उपरोक्तानुसार सूचित करने का कष्ट करें तथा उक्त सूचना डिस्पले बोर्ड पर भी चस्पा करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन छात्र/छात्राओ का पुनर्मूल्याँकन परीक्षा परिणाम प्रदर्शित नही हो रहा है उन्हें किसी भी दशा में परिषद कार्यालय में न भेजें।
Bteup Revaluation Result 2023 फिरसे जारी होगा
यह नोटिस आपके कॉलेज के प्रधानाचार्य सर को भेजा गया था 8 दिसंबर 2023 को। लेटेस्ट अपडेट को पहले अपने के लिए आप लोग हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।
Join Telegram – Click Here
Sir please app yaha kha sakta h Jo bachha practical nh da Piya kissi Karan bas aagar practical Jor ka year back ho rahe h tho un bachho ko year back nh maana jayega aap kuchh notice de dijiye jissa dobara practical next time ho jaaye ,sir please bacchon ka sal barbad ho jayegi aap kuchh kariye na please sir
जिन जिन 2505 स्टूडेंड को 00 अंक दिया gay hay उसका क्या रिजल्ट आएगा उनको भी बैक देना होगा