Bteup Scrutiny Revaluation Result Date 2022

Table of Contents

Bteup Scrutiny Revaluation Result Date 2022
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

 

Board of Technical Education Uttar Pradesh (Bteup) सम सेमेस्टर एग्जाम 2022 के स्क्रुटनी तथा नीचे का रिजल्ट कब आएगा इस पोस्ट में आप लोगों को जानने को मिलेगी। पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें, अपना सुझाव हमें कमेंट में बताएं।

 

बीटीई यूपी इवन सेमेस्टर एग्जाम 2022 का रिजल्ट घोषित हो चुका है जितने भी छात्रों का कम नंबर आया है या वह अपने नंबर से असंतुष्ट हैं या किसी विषय में बैक लग गया है तो ऐसे छात्रों ने स्क्रुटनी तथा रिचेक फॉर्म भरा था। अब उन सभी छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है।

बीटीई यूपी स्क्रुटनी तथा रिवैल्युएशन का रजिस्ट्रेशन 2 अक्टूबर 2022 तक कर सकते थे तथा प्रिंटआउट 4 अक्टूबर 2022 तक निकाल कर कॉलेज में जमा करना था। जिन छात्रों को स्क्रुटनी तथा रिवैल्युएशन का फॉर्म भरना था वह सभी छात्र फॉर्म को भर चुके हैं।

See also  Bteup Revaluation Result 2024 Declared: यहां से चेक करें रिजल्ट

जल्द ही एक समाचार पत्र के माध्यम से अपडेट मिला था कि आप लोग के स्क्रुटनी तथा रिवैल्युएशन का लगभग एक लाख छिहत्तर हजार फॉर्म अप्लाई किए गए हैं। ऐसे में कई छात्रों को Bteup के कॉपी चेकिंग में भी संदेह बना हुआ है।

उसी समाचार पत्र में या भी अपडेट दिया गया था कि इस बार स्क्रुटनी तथा रिवैल्युएशन रिजल्ट आने में कुछ देरी होगी बीटी यूपी के सचिव एफआर खान द्वारा यह डेट मिला, कि इस बार रिजल्ट आने में डेढ़ से 2 महीने लगेंगे।

सचिव एफआर खान द्वारा बताए गए अनुमानित टाइम से आप सभी लोग Bteup स्क्रुटनी तथा रिवैल्युएशन के रिजल्ट का डेट का अनुमान लगा सकते हैं।

 

Latest Update

“दोस्तों बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के स्क्रुटनी तथा रिचा के रिजल्ट के बारे में लेटेस्ट अपडेट पत्रकार जावेद मुस्तफा के माध्यम से 1 नवंबर को ट्वीट करके बताया गया है।

See also  AKTU Exam Form Date Extend : फिर से बढ़ गया Exam Form डेट

स्वीट में यह कहा गया है कि अभी बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश की तरफ से ऑफिशियल न्यूज़ नहीं आई है कि स्क्रुटनी तथा रिचेक का रिजल्ट किस दिन आएगा। लेकिन अनुमानित है कीबोर्ड आप लोगों का रिजल्ट 20 से 30 नवंबर 2022 के बीच में जारी कर देगा।

यह अपडेट पत्रकार जावेद मुस्तफा के माध्यम से प्राप्त हुआ ज्यादा जानकारी के लिए आप उनकी टि्वटर आईडी पर जा सकते हैं।”

 

अगर अनुमान लगाकर आप लोगों के स्क्रुटनी तथा रिवैल्युएशन के रिजल्ट डेट की बात करें तो लास्ट नवंबर या स्टार्टिंग दिसंबर (अनुमानित) में आप लोगों का रिजल्ट आ सकता है|(Studycoach91 का अनुमान)

जैसा भी अपडेट मिलता रहेगा मैं आप लोगों को बताता रहूंगा। हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।

 

IMPORTANTS LINKS
Latest Update Click Here
Telegram Click Here
YouTube Click Here
Official Website Click Here

 

 

VINAY KUMAR

VINAY KUMAR

मेरा नाम विनय कुमार है, हम आपके साथ जॉब, बोर्ड, यूनिवर्सिटी से सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट को Studycoach91 के माध्यम से शेयर करता हूँ।

Leave a Comment