Search
Close this search box.

Lucknow University Official Notice : अभी – अभी आया Official Notice

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

Lucknow University Official Notice : लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) ने अभी अभी एक ऑफीशियल नोटिस जारी किया हैं। आइए देखते है क्या है उस ऑफीशियल नोटिस में Full Details.

Lucknow University Official Notice

Lucknow University Official Notice Details

Notice Released Date : 08/05/2024

कार्यालय – ज्ञाप

उ०प्र० शासन के पत्र संख्या 835/सत्तर-2-2024-16 (11)/2017टी.सी., दिनांक 03.05.2024 द्वारा नवीन महाविद्यालय अथवा पूर्व संचालित महाविद्यालयों में नवीन पाठ्‌यक्रमों/ विषयों (बी०एड० पाठ्‌यक्रम को छोडकर) में सत्र 2024-25 के लिए सहयुक्तता के प्रस्तावों के ऑनलाइन निस्तारण हेतु शासनादेश दिनांक 15.09.2023. 31.01.2024, 23.02.2024 एवं 01.04.2024 से निर्धारित समय सारिणी में निम्नवत् संशोधन किया गया है :-

Lucknow University

अतः निर्देशित किया जाता है कि समस्त प्रस्तावित नवीन महाविद्यालयों/ पूर्व संचालित महाविद्यालयों में नवीन पाठ्यक्रमों की सहयुक्तता हेतु अनिवार्य रूप से शासन के पोर्टल “henoc.upsdc.gov.in”पर उपरोक्त समय सारिणी अनुसार आवेदन/अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।

2. लखनऊ विश्वविद्यालय से सहयुक्त (लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर एवं लखीमपुर खीरी) महाविद्यालयों में पूर्व से संचालित ऐसे पाठ्यक्रमों (बी०एड० के अतिरिक्त) जिनकी सम्बद्धता / सहयुक्तता 30 जून, 2024 को समाप्त होने जा रही है,

को भी निर्देशित किया जाता है कि “आगामी शिक्षण सत्र 2024-25 से स्थायी सहयुक्तता हेतु विश्वविद्यालय से शासनादेश के अनुसार ‘henoc.upsdc.gov.in” पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से निरीक्षक मण्डल प्राप्त कर स्थलीय निरीक्षण आख्या / सुसंगत प्रस्ताव प्रत्येक दशा में निर्धारित समय सारिणी के अन्तर्गत ऑनलाइन विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें,

अन्यथा की स्थिति में सत्र 2024-25 से ऐसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा जिसके लिए महाविद्यालय स्वयं उत्तरदायी होगा।

3. स्थलीय निरीक्षण मण्डल नामित किये जाने हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय के खाते में ऑन लाइन “lufees.in” पर दिये गये लिंक के माध्यम से पूर्व संचालित महाविद्यालयों में नवीन पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित शुल्क रू० 35400/-(30000+18 प्रतिशत जी.एस.टी.) एवं नवीन महाविद्यालयों के लिए रु. 59000/- (50000+18 प्रतिशत जी. एस.टी.) प्रति पाठ्यक्रम जमा कर आवेदन पत्र के साथ उसकी रसीद की प्रति एवं पूर्व में प्राप्त सम्बद्धता/सहयुक्तता / अनापत्ति पत्र की सत्यापित छायाप्रति संलग्न किया जाना अनिवार्य है।

Lucknow University Official Notice : अभी जारी हुआ 3 Important Notice

इस नोटिस में यही इनफॉरमेशन दिया गया है। इस नोटिस को डाउनलोड करने के लिए नीचे Download Notice के लिंक पर क्लिक करें। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए Telegram Channel को Join करें।

Lucknow University Official Notice : अभी अभी आया Official Notice, प्रैक्टिकल को लेकर

Important Link

Download Notice Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
LU Official Website Click Here

 

studycoach91

studycoach91

Hi! I am Vinay Kumar From Uttar Pradesh (India).

3 thoughts on “Lucknow University Official Notice : अभी – अभी आया Official Notice”

Leave a Comment