Board of Technical Education Uttar Pradesh (Bteup) कैसे सम सेमेस्टर परीक्षा या वार्षिक परीक्षा या बैक पेपर परीक्षा 2023 के मार्कशीट को लेकर सचिव जी के माध्यम से ऑफिशल नोटिस जारी किया गया है। इस आर्टिकल में उसके बारे में आपको विस्तृत जानकारी मिलेगी, तो आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढें।
Notice Details
विषय : सम सेमेस्टर परीक्षा / वार्षिक परीक्षा / बैंक पेपर परीक्षा, जून 2023 के परीक्षार्थियों की अंकतालिका एवं सारणीयन पंजिका प्रेषण के संबंध में।
नोटिस जारी तिथि : 12/02/2024
महोदय, उपर्युक्त विषयक कार्यालय द्वारा प्रेषित पत्र संख्या प्राशिष/अनु०3/2024/0145, दिनांक 24.01.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करे। जिसके द्वारा दिनांक 27.01.2024 से 31.01.2024 तक कार्यालय में उपस्थित होकर सम सेमेस्टर परीक्षा / वार्षिक परीक्षा/बैंक पेपर परीक्षा, जून 2023 के परीक्षा की अंकतालिकाएं एवं सारणीयन पंजिका प्राप्त करने के निर्देश दिये गये थे। परन्तु कतिपय संस्थाओं द्वारा सम सेमेस्टर परीक्षा/वार्षिक परीक्षा / बैंक पेपर परीक्षा, जून 2023 के परीक्षार्थियों की अंकतालिका एवं पंजिका नियत दिनांक तक उपस्थित होकर प्राप्त नहीं की गयी है।
उक्त के क्रम में छात्रहित के दृष्टिगत निर्देशित किया जाता है कि आपके संस्थान की सम सेमेस्टर परीक्षा/वार्षिक परीक्षा/बैंक पेपर परीक्षा, जून 2023 के परीक्षार्थियों की अंकतालिका एवं सारणीयन पंजिका दिनांक 06/02/2024 को (संलग्न सूची) के अनुसार स्पीड पोस्ट के माध्यम से संस्थाओं को प्रेषित कर दी गयी है। अपने संस्थान के सम्मुख दिये गये स्पीड पोस्ट संख्या को ऑनलाइन स्पीड पोस्ट ट्रैक पर जांचोपरान्त संस्थान से सम्बन्धित अंकतालिका एवं सारणीयन पंजिका निकट के डाकघर से सम्पर्क कर प्राप्त कर लें।
यदि कोई संस्था अंकतालिका एवं सारणीयन पंजिका हेतु अपने निकट डाकघर से इस संबंध में सम्पर्क नहीं करती है, या विफल रहती है तो उसका समस्त उत्तरदायित्व संस्था का होगा।
दोस्तों बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के सचिव जी के माध्यम से इस नोटिस को आपकी कॉलेज के प्रधानाचार्य जी को भेजा गया है। आप सभी छात्रों की मार्कशीट को स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके कॉलेज में भेज दिया गया है। आप सभी लोग अपने कॉलेज से अपनी मार्कशीट को प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले अपने के लिए तथा Studycoach91 की परिवार से जुड़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।