South Eastern Coalfield Limited (SECL) की तरफ से अप्रेंटिस की बाड़ी वैकेंसी आ रही है। जिसमें 1425 पोस्ट है जिसके लिए ग्रेजुएट तथा डिप्लोमा होल्डर एलिजिबल है। इस आर्टिकल में इस वैकेंसी के बारे में आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Important Date
दोस्तों South Eastern coalfield Limited की तरफ से आ रही अप्रेंटिस की वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट हो गया है। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2024 है। जितने भी छात्र या लोग एलिजिबल हैं वह इसमें ऑनलाइन आवेदन जरूर करें। चयनित अभ्यर्थियों की सूची मार्च के के प्रथम सप्ताह तक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लगभग 15 मार्च से किया जाएगा।
Eligibility
यह अप्रेंटिस वेकेंसी ग्रेजुएट तथा डिप्लोमा होल्डर के लिए है। इसमें ग्रैजुएट इन माइनिंग इंजीनियरिंग ग्रैजुएट इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ग्रैजुएट इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ग्रैजुएट इन सिविल इंजीनियरिंग तथा ग्रैजुएट इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग यह सभी ब्रांच से ग्रेजुएट किए हुए छात्र / छात्राएं इसमें एलिजिबल हैं।
दोस्तों अगर बात करें डिप्लोमा होल्डर्स के कौन-कौन से ब्रांच से किए हुए छात्र एलिजिबल हैं तो diploma in mining engineering या मीनिंग एंड माइन serveing, diploma in mechanical engineering, diploma in electrical engineering, diploma in civil engineering यह सभी ब्रांचो से डिप्लोमा किए हुए छात्र इसमें एलिजिबल है।
छात्र को डिप्लोमा कंप्लीट करने के बाद अप्रेंटिस जॉइनिंग के लिए 5 साल पूरे नहीं होने चाहिए।
Age Limit
दोस्तों अगर बात करें इस लिमिट की तो कैंडिडेट को कम से कम 18 वर्ष कंप्लीट होना चाहिए 13 फरवरी 2024 तक, ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग नीचे नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
Application Fee
इसमें अप्लाई करने के लिए किसी भी छात्रों को चाहे वह किसी भी category के हो या किसी भी जेंडर के हो उनका कोई भी फीस नहीं देना है।
Vacancy Details
Graduate in Mining Engg. 200
Graduate in Electrical Engg. 50
Graduate in Mechanical Engg. 50
Graduate in Civil Engg. 30
Graduate in Telecommunication Electronics and 20
Technician Apprentices in Mining Engg./Mining and Mine Surveying 900
Technician Apprentices in Mechanical Engg. 50
Technician Apprentices in Electrical Engg. 75
Technician Apprentices in Civil Engg. 50
Total 1425
How to Apply Online
इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे आपको गूगल फॉर्म लिंक मिलेगा उसे लिंक के माध्यम से आपको मांगे गए सभी डिटेल्स को भरने हैं उसके बाद आपको सबमिट कर देना है। ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
Important Link
Online Apply | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |