Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

SRF LTD Campus Placement 2024 : राजकीय पॉलिटेक्निक, जमुनिया डीह हरख, बाराबंकी कॉलेज में 8 तथा 9 मई को कैंपस प्लेसमेंट होगा। आइए देखते है नोटिस डिटेल्स।

Online आवेदन करने की अंतिम तिथि 06/05/2024 है। अतः जल्दी आवेदन करें।

SRF LTD Campus Placement 2024

SRF LTD Campus Placement Notice Details

सूचना

राजकीय पालीटेक्निक, जुगुनिया डीह हरख, बाराबंकी में रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 08.05.2024 एवं 09.05.2024 को होना सुनिश्चित है।

उक्त मेले में गुजरात की प्रसिद्ध कम्पनी M/S SRF LTD Dahej, गुजरात, की HR टीम संस्था में दिनांक 08.05.24 को प्रातः 9:30 बजे आ रही है। कम्पनी द्वारा चयन उपरान्त देय सी०टी०सी० रू० 2.64 लाख प्रति वर्ष है।

उक्त मेले में अयोध्या मण्डल सहित आस-पास के डिप्लोमा संस्थान के मेकैनिकल इंजी०, केमिकल इंजी०, इलेक्ट्रीकल इंजी० व इन्स्ट्रुमेंटेशन इंजी० के इच्छुक छात्र/छात्रायें प्रतिभाग कर सकते हैं। समस्त प्रधानाचार्य महोदय से अनुरोध है। कि वे छात्र-छात्राओं के साथ संबंधित टी०पी०ओ० को भी भेजा जाए ताकि बच्चों को अनुशासन में रखा जा सके एवं अपना रोजगार प्राप्त कर सके।

उक्त मेले में प्रतिभाग करने हेतु निम्नलिखित लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन दिनांक 06 मई 2024 तक अवश्य कर ले। ताकि छात्र-छात्राओं के संख्या अनुसार उनके टी०पी०ओ० को संस्था पहुँचने का दिनांक सूचित किया जा सके।

उपर्युक्त मेले का मुख्य उद्देश्य संस्था द्वारा इस आशय के साथ किया जा रहा है कि आस पास के तकनीकी छात्र अपना सुनहरा भविष्य सुनिश्चित कर सके।

चयन प्रक्रिया कम्पनी प्रजेनटेशन (9:30A.M प्रारंभ)

– लिखित परीक्षा (10:00 A.M. प्रारंभ)

– साक्षात्कार

ज्यादा जानकारी के लिए अपने कॉलेज से संपर्क करें।

Work From Home, Part Time Job From Market91

Important Link

Online Apply Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
BTEUP Official Website Click Here

 

VINAY KUMAR

VINAY KUMAR

मेरा नाम विनय कुमार है, हम आपके साथ जॉब, बोर्ड, यूनिवर्सिटी से सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट को Studycoach91 के माध्यम से शेयर करता हूँ।

Leave a Comment