Search
Close this search box.

कल यहां बटेगा Tablet Smartphone : UP Free Tablet Smartphone Yojana

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

दोस्तों उत्तर प्रदेश Free Tablet Smartphone Yojana Scheme फिर से शुरू हो गया है। जितने भी छात्र-छात्राओं को अभी तक स्मार्टफोन या टैबलेट नहीं मिला है उनको बहुत ही जल्द मिलेगा। कल इन कॉलेज में स्मार्टफोन टैबलेट बांटा जाएगा। तथा आप सभी छात्रों के लिए स्मार्टफोन या टैबलेट योजना को लेकर बड़ी अपडेट इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा। तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें

UP tablet smartphone yojana

UP Tablet Smartphone Yojana Latest Update

दोस्तों उत्तर प्रदेश फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना 2021 में स्टार्ट हुआ था। बीच में यह बंद था मतलब छात्रों को बीच में स्मार्टफोन या टैबलेट नही दिया गया था। आप सभी छात्रों के लिए बड़ी अपडेट की फिरसे आप लोगो को टैबलेट या स्मार्टफोन देना स्टार्ट हो गया है।

जिन छात्र छात्राओं को अभी तक स्मार्टफोन या टैबलेट नही मिला है। और वह फाइनल ईयर में है या 2023 में फाइनल ईयर कंप्लीट किए है। अभी तक उनको योजना का लाभ नहीं मिला है। तो बहुत जल्द ही उन्हें योजना का लाभ मिलेगा। मतलब स्मार्टफोन या टैबलेट मिलेगा।

इन छात्रों को नही मिलेगा Smartphone या Tablet

ऐसे छात्र जिन्होंने 2023 में अपना कोर्स कंप्लीट कर लिए है, और उन्हें उस कॉलेज से अभी तक स्मार्टफोन या टैबलेट नही मिला है। और वह आगे की पढ़ाई के लिए कही और एडमिशन कराए है। तो उन छात्रों को वह जहां एडमिशन कराए है वहां से स्मार्टफोन या टैबलेट मिलेगा। (इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने कॉलेज में बात जरूर कर लीजिए)

ऐसी छात्र जो अपना कोर्स कंप्लीट करने के मध्य ईयर गैप किए हैं। उनको भी योजना का लाभ नही दिया जा रहा है। (इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने कॉलेज में बात जरूर कर लीजिए)

ऐसे छात्र जो दो जगह से पढ़ाई कर रहे हैं उन छात्रों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इन्हे हो सकता है एक कॉलेज से नही तो दूसरे कॉलेज से लाभ मिल सकता है । (इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने कॉलेज में बात जरूर कर लीजिए)

कल यहां मिलेगा टैबलेट या स्मार्टफोन

दोस्तों आजकल प्रतिदिन कहीं ना कहीं स्मार्टफोन या टैबलेट योजना से स्मार्टफोन या टैबलेट बांटा जा रहा है। मेरे पास अभी दो कॉलेज की नोटिस आई है जहां पर कल तक स्मार्टफोन या टैबलेट बांटा जाएगा।

नवजीवन किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय मवाना मेरठ : इस कॉलेज में 27 फरवरी 2024 को नोटिस जारी करके बताया गया था, कि यहां पर बीए तथा बीएससी के द्वितीय, तृतीय एवम चतुर्थ वर्ष में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन या टैबलेट बांटने की अलग-अलग तिथि घोषित कियागया थ।

UP Smartphone Yojana

इस कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष के छात्र को 1 मार्च 2024, बीए द्वितीय वर्ष के छात्र को 2 मार्च 2024, बीएससी कृषि के चतुर्थ वर्ष के छात्र को 4 मार्च 2024, बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र को 5 मार्च 2024, बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र को 6 मार्च 2024 को स्मार्टफोन या टैबलेट बांटा जाएगा।

Green Field College Sitapur (U P) : इस कॉलेज में 29 फरवरी 2024 को नोटिस जारी करके बताया गया है, की जो छात्र बा पंचम सेमेस्टर या बी कॉम पंचम सेमेस्टर (लखनऊ यूनिवर्सिटी) का परीक्षा दे चुके हैं उन छात्र-छात्राओं को 2 मार्च 2024 से 5 मार्च 2024 तक सुबह 10:30 से दोपहर 2:00 तक महाविद्यालय में स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा।

UP tablet yojana

दोस्तों आपके कॉलेज में स्मार्टफोन या टैबलेट का वितरण हुआ या नहीं, आपको मिला या नही आप हमे कमेंट करके जरूर बताइए। और अपने कॉलेज का नेम भी कॉमेंट में बता दीजिएगा, ताकि आपके कॉलेज से कोई अपडेट हो तो आपको जरूर मिलें।

AKTU अभी जारी हुआ Official Notice

studycoach91

studycoach91

Hi! I am Vinay Kumar From Uttar Pradesh (India).

1 thought on “कल यहां बटेगा Tablet Smartphone : UP Free Tablet Smartphone Yojana”

  1. Humare college me abhi tak nhi smartphone nhi mila
    College name vardhman college bijnor
    Course name B.A. complete 2023 me

    Reply

Leave a Comment