RMLAU Examination Form Big Update: अभी अभी जारी हुआ Official Notice

RMLAU Examination Form Big Update: डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (RMLAU) ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के बैंक पेपर और पर्यावरण अध्ययन की वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा की है। सभी छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि आवेदन और फीस जमा करने की प्रक्रिया को निर्धारित तिथियों के भीतर पूरा करें।

इस आर्टिकल में इस नोटिस के बारे में पूरी जानकारी दी गई है तो आप अंत तक जरूर पढ़ें। Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Overview

UniversityAKTU
Notice Release Date01 जनवरी 2025
Application Start Date01 जनवरी 2025
Application End Date10 जनवरी 2025
College Submission Last Date11 जनवरी 2025
Verification by Colleges13 जनवरी 2025
Submission to Exam Department14 जनवरी 2025

RMLAU Examination Form Big Update

सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों की वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 है।

छात्रों को यह भी निर्देश दिया गया है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र की एक प्रति 11 जनवरी 2025 तक संबंधित महाविद्यालय में जमा करें। कॉलेजों को सभी आवेदन पत्रों का सत्यापन 13 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन पूरा करना होगा और सत्यापित सूची 14 जनवरी 2025 तक परीक्षा विभाग में जमा करनी होगी।

छात्र यह सुनिश्चित करें कि आवेदन पत्र में नाम, पिता का नाम और अन्य विवरण सही से भरे गए हों। किसी भी त्रुटि के लिए संबंधित छात्र और कॉलेज स्वयं जिम्मेदार होंगे।

RMLAU Official Notice Details

Notice Released Date: 01/01/2025

अधिसूचना

एत्तद्वारा सभी सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों की स्नातक एवं परास्नातक बैंक पेपर वार्षिक परीक्षा वर्ष 2024/पर्यावरण अध्ययन के आनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म परीक्षा शुल्क दिनांक 01-01-2025 से 10-01-2025 तक भरे/जमा किये जायेगें। छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म की 01 प्रति दिनांक 11-01-2025 तक सम्बन्धित महाविद्यालय में जमा करना होगा तथा 01 प्रति अपने पास सुरक्षित रखेंगे।

तत्सम्बन्धी महाविद्यालयों से अपेक्षा की जाती है कि पूरित आवेदन पत्रों का आनलाइन सत्यापन /वेरीफिकेशन दिनांक 13-01-2025 तक करते हुए आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र से सम्बन्धित छात्रों की सत्यापित सूची परीक्षा विभाग में दिनांकः 14-01-2025 तक जमा कराना सुनिश्चित करें।

इस सम्बन्ध में यह भी अपेक्षा की जा रही है कि पूरित परीक्षा आवेदन पत्रों का स्वयं सूक्ष्मता से निरीक्षण कर लें, नाम एवं पिता के नाम में तथा अर्हता सम्बन्धी त्रुटि होने पर सम्बन्धित छात्र/छात्राएं एवं संस्थान / महाविद्यालय स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Important Link

Download NoticeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
RMLAU Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top