RMLAU Exam Form Last Date Extend: डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (RMLAU) ने छात्रों के हित में LLB, B.Sc. Ag., और M.Sc. Ag. पाठ्यक्रमों की परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। जो छात्र आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह आखिरी मौका है।
इस आर्टिकल में इस नोटिस के बारे में पूरी जानकारी दी गई है तो आप अंत तक जरूर पढ़ें। Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।
Overview
University | RMLAU |
---|---|
Notice Release Date | 07 जनवरी 2025 |
Extended Application Start Date | 07 जनवरी 2025 |
Extended Application End Date | 11 जनवरी 2025 |
Form Submission at College | 13 जनवरी 2025 |
Verification Deadline | 14 जनवरी 2025 |
RMLAU Exam Form Last Date Extend
RMLAU ने LLB (Three Year और Five Year), B.Sc. Ag., और M.Sc. Ag. सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 03 जनवरी 2025 से बढ़ाकर 11 जनवरी 2025 कर दी है।
छात्रों को अपने ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म की एक प्रति 13 जनवरी 2025 तक संबंधित कॉलेज में जमा करनी होगी और एक प्रति अपने पास रखनी होगी। इसके बाद, महाविद्यालयों को सभी आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन करते हुए छात्रों की सत्यापित सूची 14 जनवरी 2025 तक परीक्षा विभाग में जमा करनी होगी।
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि आवेदन फॉर्म में किसी भी त्रुटि (जैसे नाम या पिता का नाम) के लिए छात्र और कॉलेज स्वयं जिम्मेदार होंगे। इसलिए सभी छात्रों और महाविद्यालयों से अपील है कि आवेदन पत्र ध्यानपूर्वक जांचें।
RMLAU Official Notice Details
Notice Released Date : 07/01/2025
अधिसूचना
एतद्वारा सभी सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि LLB-I, III & V Sem (Three Year)/ LL.B-I, III, V, VII & IX Sem Five Year (Main/Ex.Stu.)/B.Sc. Ag. I, III & V Sem/M.Sc. Ag. Ist & IIird V Sem. (Main-2025/Ex-Stu.-2024) के आनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म/परीक्षा शुल्क भराये जाने की अन्तिम तिथि 03-01-2025 तक निर्धारित थी,
जिसे छात्रहित में अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 07-01-2025 से दिनांक 11-01-2025 तक विस्तरित की जाती है। छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म की 01 प्रति दिनांक 13-01-2025 तक सम्बन्धित महाविद्यालय / संस्थान में जमा करना होगा तथा 01 प्रति अपने पास सुरक्षित रखेंगे।
तत्सम्बन्धी महाविद्यालयों / संस्थानों से अपेक्षा की जाती है कि पूरित आवेदन पत्रों का आनलाइन सत्यापन / वेरीफिकेशन दिनांकः 14-01-2025 तक करते हुए आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र से सम्बन्धित छात्रों की सत्यापित सूची परीक्षा विभाग में जमा कराना सुनिश्चित करें।
इस सम्बन्ध में यह भी अपेक्षा की जा रही है कि पूरित परीक्षा आवेदन पत्रों का स्वयं सूक्ष्मता से निरीक्षण कर लें. नाम एवं पिता के नाम में तथा अर्हता सम्बन्धी त्रुटि होने पर सम्बन्धित छात्र/छात्राएं एवं संस्थान / महाविद्यालय स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Important Link
Download Notice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
RMLAU Official Website | Click Here |