BTEUP Official Notice: Extra Class को लेकर जारी हुआ Official Notice

BTEUP Official Notice: Board of Technical Education Uttar Pradesh ( BTEUP) ने सम सेमेस्टर 2025 के Syllabus को पूरा करने के लिए Extra Class कराए जाने को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी किया है।

इस आर्टिकल में इस नोटिस के बारे में पूरी जानकारी दिया गया है तो अंत तक जरूर पढ़ें, जितने भी छात्र छात्राओं ने अभी तक हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को नहीं ज्वाइन किए है वो जल्दी ज्वाइन कर लें।

Table of Contents

Overview

BoardBTEUP
Notice RelatedFor Extra Class
Notice Released Date14/02/2025
For Latest UpdateJoin Telegram
Official Website bteup.ac.in

BTEUP Official Notice Summary

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद (BTEUP) ने फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए एक अहम नोटिस जारी किया है। जून 2025 के पहले हफ्ते में होने वाली सम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी कॉलेजों को 31 मई 2025 तक स्टूडेंट्स का पूरा सिलेबस खत्म कराने के लिए अतिरिक्त क्लास (ऑनलाइन/ऑफलाइन) लेने का निर्देश दिया गया है।

पहले भी 17 जनवरी 2025 को इस बारे में नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अब फिर से कन्फर्म किया गया है कि क्लासेज को जल्द पूरा करने के लिए छुट्टी के दिनों में भी एक्स्ट्रा क्लास ली जाएंगी। इसके अलावा, रेगुलर दिनों में सुबह 10 बजे से पहले और शाम 5 बजे के बाद भी क्लासेज होंगी।

इसका मकसद यही है कि सभी स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा से पहले अच्छे से तैयारी कर सकें और उनका सिलेबस टाइम पर पूरा हो जाए। इसलिए, सभी कॉलेजों को इसे फॉलो करना जरूरी है ताकि स्टूडेंट्स को कोई परेशानी न हो।

BTEUP Official Notice Details

Notice Released Date: 13/02/2025

विषयः शैषिक सत्र 2024-25 हेतु नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं की पाठ्यचार्य पूर्ण कराये जाने के संबंध में।

महोदय,

कृपया परिषद कार्यालय के पत्र सं०ः प्राशिप / परिषद/2025/10313, दिनांकः 17.01.2025 (छायाप्रति संलग्न) का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा परिषद की सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा माह जून, 2025 के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित होने के दृष्टिगत दिनांकः 31.05.2025 तक प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्र/छात्राओं की अतिरिक्त कक्षाएं एवं ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कराते हुए पाठ्यचर्या पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त के अनुक्रम में आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि परिषद की सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा माह जून, 2025 के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित होने के दृष्टिगत दिनांकः 31.05.2025 तक प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्र/छात्राओं की सार्वजनिक अवकाश में अतिरिक्त कक्षाएं ऑनलाइन / ऑफलाइन के माध्यम से एवं कार्य दिवसों में पूर्वाहन 10 बजे से पूर्व तथा अपराहन 05 बजे के बाद भी ऑनलाइन / ऑफलाइन कक्षाएं आयोजित कराते हुए पाठ्यचर्या पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

Important Link

Download NoticeClick Here
Home PageClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
BTEUP Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons
Scroll to Top