Bteup Exam Date Changed – Official Notice : Bteup Latest News Today

Bteup Exam Date Changed – Official Notice : Bteup Latest News Today

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (Bteup) विषम सेमेस्टर परीक्षा 2024 के एग्जाम डेट चेंज होने का अभी-अभी ऑफिशल नोटिस जारी किया गया है। जो की Bteup के सचिन जी के माध्यम से आपकी कॉलेज के प्रधानाचार्य जी को भेजा गया है। उसे नोटिस के बारे में पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है तो आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़िए।

Bteup exam date changed

OFFICIAL NOTICE DATE : 31/01/2024

विषय : समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा०) परीक्षा-2023 दिनांक 11 फरवरी, 2024 के आयोजन के संबंध में।

महोदय, उपरोक्त विषयक सूच्य है कि परिषद द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर / विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर-2023 दिनांक 16-01-2024 से 13-02-2024 के मध्य वर्तमान में संचालित हो रही है। सचिव, उ०प्र० लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा अपने पत्र संख्या 06/05/ई-2/2023-24 दिनांक 23 जनवरी 2024 के माध्यम से दिनांक 11 फरवरी 2024 को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा०) परीक्षा-2023 के आयोजन के दृष्टिगत परिषद द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर की दिनांक 11-2-2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा को किसी अन्य तिथि में आयोजित किये जाने का अनुरोध किया गया।

उक्त प्रकरण दिनांक 30-01-2024 को निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उ०प्र० कानपुर की अध्यक्षता में आहूत परिषद की परीक्षा समिति के सम्मुख विचारार्थ प्रस्तुत किया गया। प्रकरण पर समिति द्वारा विचार-विमर्श किया गया एवं सर्वसम्मति से दिनांक 11-02-2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा को दिनांक 14-02-2024 को पूर्व में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया।

परीक्षा समिति द्वारा लिये गये उक्त निर्णय के अनुकम में आप सभी को सूचित किया जाता है कि दिनांक 11-02-2024 को आयोजित होने वाली सेमेस्टर / विशेष बैक पेपर की परीक्षा दिनांक 14-02-2024 को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। कृपया उपरोक्तानुसार अपनी संस्था के छात्र/छात्राओं को अपने स्तर से सूचित करने का कष्ट करें।

दोस्तों बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के सचिव जी ने जो ऑफिशल नोटिस जारी किए हैं वह आप सभी के सामने हमने ऊपर बता दिया है उसको आप सभी लोग अच्छे से पढ़ ले तथा इसके बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप अपनी कॉलेज में पूछ सकते है या जानकारी ले सकते हैं।

Bteup अभी अभी आया Official Notice : Bteup Latest News Today

लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले अपने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें – Click Here

Bteup Practical Official Notice जारी @bteup.ac.in

Leave a Comment