AKTU Exam Scheme Official Notice: एग्जाम स्कीम को लेकर जारी हुआ नोटिस

AKTU Exam Scheme Official Notice: नमस्कार! मेरा नाम विनय है। अभी-अभी AKTU की तरफ से एक Official Notice जारी किया गया है। यह नोटिस सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर की रेगुलर और कैरी ओवर परीक्षाओं के द्वितीय चरण के संभावित परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित है।

इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे, इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़ें। साथ ही, ऐसी ही Latest Updates सबसे पहले पाने के लिए हमारे Telegram Channel या WhatsApp Group से जुड़ना न भूलें।

Overview

University Name AKTU
Notice Relatedसत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर की द्वितीय चरण परीक्षा का कार्यक्रम
Notice Released Date27 जनवरी 2025
Examination Dates18 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025
Last Date for Feedback5 फरवरी 2025 शाम 5 बजे
Official Websiteaktu.ac.in

AKTU Exam Scheme 2025 Update

दोस्तों, AKTU ने 27 जनवरी 2025 को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर की रेगुलर और कैरी ओवर परीक्षाओं की द्वितीय चरण परीक्षा का संभावित कार्यक्रम साझा किया गया है। यह परीक्षा 18 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी।

इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि इस संभावित कार्यक्रम में कोई त्रुटि या संशोधन हो, तो इसे 05 फरवरी 2025, शाम 5 बजे तक ईमेल आईडी dcoe-a@aktu.ac.in पर भेजने का अनुरोध किया गया है।

साथ ही, सभी प्राचार्यों और निदेशकों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वे इस सूचना को अपने संस्थानों में अध्ययनरत सभी छात्रों तक पहुंचाएं।

अगर आप AKTU से संबंधित अन्य अपडेट्स सबसे पहले चाहते हैं, तो हमारे Telegram Channel और WhatsApp Group से जुड़े रहिए।

AKTU Official Notice Details

Notice Released Date: 27/01/2025

विषयः विश्वविद्यालय की सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयों की द्वितीय चरण की परीक्षाओं का सम्भावित (Tentative) परीक्षा कार्यक्रम के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषय के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयों की द्वितीय चरण की परीक्षायें विश्वविद्यालय के सक्षम स्तर द्वारा

दिये अनुमोदनोपरान्त दिनांक 18 फरवरी, 2025 से दिनांक 12 मार्च, 2025 तक विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराये जाने हेतु सम्भावित (Tentative) परीक्षा कार्यक्रम संलग्न प्रेषित है।

अतः आपसे अनुरोध है कि संलग्न सम्भावित (Tentative) परीक्षा कार्यक्रम में किसी प्रकार की त्रुटि / संशोधन की अवस्था में ई-मेल आई०डी० dcoe-a@aktu.ac.in पर दिनांक 05 फरवरी 2025 को सायः 5.00 बजे तक प्रेषित करना सुनिश्चित करें तथा अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सूचित करने का कष्ट करें।

Important Link

Download Exam Scheme Click Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Home Page Click Here
AKTU Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons
Scroll to Top