AKTU Official Notice: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को लेकर जारी हुआ ऑफिशल नोटिस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

AKTU Official Notice: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) की तरफ से 08 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) के सफल क्रियान्वयन को लेकर ऑफिस से notice जारी किया गया है। इस आर्टिकल में इसके बारे में पूरी विस्तृत जानकारी दी गई है, तो अंत तक जरूर पढ़िए।

जितने भी छात्र-छात्राओं ने अभी तक हमारे Telegram channel या WhatsApp group को join नहीं किया है, वे जल्दी join कर लें ताकि आने वाली सारी updates आपको समय पर मिल सकें।

Overview

UniversityAKTU
Update किस बारे मेंप्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का सफल क्रियान्वयन
Notice Released Date08 April, 2025
Reference Letterपत्र संख्या 1/921295/2025/16-3099/294/2024, दिनांक 28 March, 2025
Official Portalpminternship.mca.gov.in

AKTU Official Notice Details

दोस्तों, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने 08 अप्रैल 2025 को जो ऑफिशल notice जारी किया है, उसमें शासन के पत्र संख्या 1/921295/2025/16-3099/294/2024, दिनांक 28 March, 2025 का हवाला दिया गया है।

इस पत्र में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि इस योजना को सफल बनाने के लिए पात्र और इच्छुक युवाओं की ज्यादा से ज्यादा संख्या में भारत सरकार के पोर्टल (pminternship.mca.gov.in) पर registration करवाना जरूरी है।

Notice में सभी संस्थानों के निदेशक और प्राचार्यों से अपील की गई है कि वे अपने स्तर पर इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जरूरी कदम उठाएँ। मतलब, आपको अपने institute में छात्र-छात्राओं को इस scheme के बारे में बताना होगा और उन्हें registration के लिए प्रेरित करना होगा। ये योजना युवाओं को top companies में internship का मौका देती है, जिससे उनकी skills और career को बढ़ावा मिलेगा।

दोस्तों, अगर आप इस scheme का फायदा उठाना चाहते हैं, तो जल्दी से पोर्टल पर जाकर register करें। ये notice नीचे दिया गया है, जिसे आप विस्तार से पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए AKTU website पर जाएँ और latest updates सबसे पहले पाने के लिए हमारे Telegram channel को जरूर join करें।

Important Link

Download NoticeClick Here
Home PageClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
AKTU Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top