AKTU Official Notice : दोस्तो डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने अभी – अभी जारी किया Official Notice जारी किए है, जो कि आप लोगो के प्रैक्टिकल / प्रोजेक्ट के नंबर फीड को लेकर है। इस आर्टिकल में इसके बारे के पूरी जानकारी मिलेगी, तो अंत तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
AKTU Official Notice Details
Notice Released Date : 19/03/2024
विषय : शैक्षिक सत्र 2023-24 के विषम सेमेस्टर के समस्त पाठ्यक्रमों एवं सेमेस्टरों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट तथा आंतरिक परीक्षाओं के छूटे/अपूर्ण अंकों को ऑन-लाइन अपलोड करने हेतु ई०आर०पी० लॉगिन पुनः खोले जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक विश्वविद्यालय के पत्र संख्या ए०के०टी०यू०/प०नि०का0/2024/673 दिनांक 29 जनवरी, 2024 एवं ए०के०टी०यू०/प०नि०का०/2024/733 दिनांक 23 फरवरी, 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 के विषम सेमेस्टर के स्नातक एवं परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं सेमेस्टरों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयों की प्रथम एवं द्वितीय चरण की सम्पन्न कराई गई प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट तथा आंतरिक परीक्षाओं के अंकों को ई०आर०पी० पोर्टल के माध्यम से अपलोड/ प्रेषित किये जाने की सूचना दी गयी थी।
उक्त के क्रम में कतिपय संस्थानों द्वारा विषम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट तथा आंतरिक परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले कतिपय छात्र/छात्राओं के अंक विश्वविद्यालय के ई०आर०पी० पोर्टल पर अपलोड/प्रेषित नहीं किये जा सकें। इस हेतु संस्थानो द्वारा किये गये अनुरोध को छात्रहित के दृष्टिगत स्वीकार करते हुए दिनांक 27 से 30 मार्च, 2024 तक पुनः ई०आर०पी० लॉगिन खोला जा रहा है।
उक्त के अतिरिक्त यह भी सूच्य है ऐसे संस्थान जिनके द्वारा अध्ययनरत कतिपय छात्रों की किसी कारणवश प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट परीक्षा समयानुसार सम्पन्न नहीं कराई जा सकी है वे सभी संस्था उक्त तिथियों में विश्वविद्यालय के नियमानुसार प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट परीक्षा सम्पन्न कराते हुए प्राप्तांको को ई०आर०पी० पर अपलोड/ प्रेषित कराना सुनिश्चित करें।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से तद्नुसार अवगत होते हुए संस्था स्तर से अपलोड किये जाने वाले प्रयोगात्मक/प्रोजेक्ट तथा थ्योरी सेशनल (TS/PS/PE) अंको को उक्त निर्धारित तिथि तक ई०आर०पी० पोर्टल पर अपलोड/ प्रेषित कराते हुए हस्ताक्षरित हार्ड कापी स्पाइरल बाइन्डिंग के साथ प्रत्येक दशा दिनांक 05 अप्रैल, 2024 तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा कराने का कष्ट करें। उपरोक्त के सन्दर्भ किसी प्रकार की असुविधा / समस्या की दशा में ई-मेल आई०डी० jeoe@aktu.ac.in पर सम्पर्क करें।
AKTU Official Notice : Fee Regarding, अभी आया Official Notice
AKTU Official Notice : Campus Placement के Result को लेकर अभी आया नोटिस
दोस्तों यहीं Official Notice जारी किया है, आशा है आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी। दोस्तो नीचे लिंक पर क्लिक करके नोटिस को डाउनलोड कर सकते है।
AKTU Official Notice : अभी – अभी आया Notice, Job Regarding
Important Link
Download Official Notice | Click Here |
AKTU Official Notice | Click Here |