AKTU Official Notice : Dr. A P J Abdul Kalam Technical University (AKTU) ने अभी अभी Practical / Sessional / Project को लेकर एक और ऑफिशियल नोटिस जारी किया हैं। जो की आप सभी छात्रों के लिए Most Important है। इस नोटिस के बारे में इस आर्टिकल में विस्तृत जानकारी दिया गया है, तो अंत तक जरूर पढ़ें।
Official Notice Overview
Board/University | AKTU |
Released Date | 14/06/2024 |
Send From | परीक्षा नियंत्रक |
Send to | निदेशक / प्राचार्य |
विषय | शैक्षिक सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर के प्रथम चरण की आयोजित हो रही परीक्षाओं के ध्योरि सेशनल अंको तथा प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट परीक्षा (TS/PS/PE) अंको को ई०आर०पी० पर अपलोड/प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में। |
AKTU Official Notice Details
उपरोक्त विषयक सम्बन्ध में अवगत कराना है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयों की प्रथम चरण की प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट परीक्षायें सम्पन्न कराई जा चुकी है/ जा रही है के अंकों कतथा
आतंरिक परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं के आतंरिक अंकों (Theory Sessional/Practical Sessional/ Practical External) को ई०आर०पी० पोर्टल पर अपलोड/प्रेषित किये जाने हेतु दिनांक 25 जून, 2024 तक ई०आर०पी० पोर्टल खुला रहेगा।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से तद्नुसार अवगत होते हुए संस्था स्तर से अपलोड किये जाने वाले प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट (TS/PS/PE) तथा थ्योरि सेशनल अंको को यथासमय ई०आर०पी० पोर्टल पर अपलोड/प्रेषित कराते हुए हस्ताक्षरित हार्ड कापी स्पाइरल बाइन्डिंग के साथ प्रत्येक दशा दिनांक 28 जून, 2024 तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा करने का कष्ट करें।
AKTU Odd Sem Result Date 2024 : 1st & 3rd सेमेस्टर रिजल्ट कब आयेगा
AKTU Official Notice : अभी -अभी जारी हुआ एक और Official Notice
Important Link
Join WhatsApp | Click Here |
Download Notice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
AKTU Official Website | Click Here |
1 thought on “AKTU Official Notice : अभी -अभी जारी हुआ Official Notice, Practical/Sessional Related”
1st Sem ka result kab tak aayega