UP Scholarship Official Notice : अभी – अभी आया नोटिस, अब क्या होगा

UP Scholarship Official Notice : Uttar Pradesh Scholarship को लेकर अभी अभी बड़ी अपडेट आ रही है। Attendance को लेकर बड़ी अपडेट, इस आर्टिकल में इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया है अंत तक जरूर पढ़ें।

Up Scholarship Official Notice

UP Scholarship Official Notice Details

Notice Released Date : 06/06/2024

विषय : उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित पूर्वदशम्, दशमोत्तर छात्रवृत्ति तथा पी०एम० यशस्वी योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त करने हेतु आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं की दैनिक उपस्थिति आधार बेस्ड बायोमिट्रिक / फेशियल ऑथन्टिकेशन के माध्यम से कराये संपादित कराये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2, उत्तर प्रदेश शासन स्तर से निर्गत शासनादेश संख्या-264/64-2-2024 दिनांक 05-06-2024 (छायाप्रति संलग्न) का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें,

जिसके द्वारा निर्देशित किया गया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित पूर्वदशम, दशमोत्तर छात्रवृत्ति तथा पी०एम० यशस्वी योजनान्तर्गत पारदर्शिता एवं दक्षता में वृद्धि किये जाने दृष्टिगत शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत तथा योजनान्तर्गत आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं की नियमानुसार

दैनिक उपस्थिति की गणना शासना के आई०टी० एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग द्वारा अधिकृत संस्था श्रीट्रान इण्डिया लि० के द्वारा संचालित आधार बेस्ड बायोमिट्रिक/फेशियल ऑथन्टिकेशन सिस्टम के माध्यम से सम्पादित कराया जाना सुनिश्चित किया जाय तथा उपरोक्त आधार पर शैक्षणिक सत्र में 75 प्रतिशत व उससे अधिक उपस्थिति वाले छात्र/छात्राओं को ही छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति सुविधा अनुमन्य होगी।

प्रथम चरण में (वित्तीय वर्ष 2024-25) शैक्षणिक संस्था स्तर पर संचालित तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समूह-1 (सूची संलग्न) में रखे गये पाठ्यक्रमों (शासकीय, गैर शासकीय एवं शासकीय सहायता प्राप्त समस्त शिक्षण संस्थाओं) में यह व्यवस्था लागू की जायेगी

तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 से पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से सम्बन्धित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत तथा योजनान्तर्गत आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं की दैनिक उपस्थिति की गणना आधार बेस्ड बायोमिट्रिक / फेशियल ऑथन्टिकेशन सिस्टम के माध्यम से सम्पादित कराया जायेगा। उक्त आधार पर उपस्थिति प्रमाणित करने तथा उस पर आने वाले समस्त प्रकार के व्यय का वहन का दायित्व सम्बन्धित शैक्षणिक संस्थानों का होगा।

उक्त के क्रम में आपसे अनुरोध है कि जनपद में संचालित एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से सम्बन्धित समस्त शैक्षणिक संस्थानों की अपने स्तर से बैठक आयोजित कर शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें, कि उक्त कार्य हेतु अधिकृत कार्यदायी संस्था श्रीट्रान इण्डिया लि० से सम्पर्क स्थापित कर उपर्युक्त विषयक पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2, उत्तर प्रदेश शासन स्तर से निर्गत शासनादेश संख्या-264/64-2-2024 दिनांक 05-06-2024 के द्वारा दिये गये निर्देश का अनुपालन समयान्तर्गत सुनिश्चित करायें,

जिससे दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आवेदन करने वाला कोई छात्र प्रक्रियात्मक कार्यवाही पूर्ण न होने के कारण छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित न रहे।

Bteup Official Exam Scheme 2024 : Even Semester, Back Paper , D Pharma – Download Here

AKTU Official Notice : अभी -अभी जारी हुआ Official Notice, Practical/Sessional Related

Important Link

Download Notice Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
UP Scholarship Offical Website Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons
Scroll to Top