AKTU Official Notice : Direct Admission को लेकर, जारी हुआ नोटिस

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

AKTU Official Notice : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) की तरफ से एक आफिशियल नोटिस जारी किया गया है जो कि डायरेक्ट एडमिशन से संबंधित है। इस आर्टिकल में इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया है तो अंत तक जरूर पढ़ें।

AKTU Official Notice

AKTU Official Notice Details 

Notice Released Date : 12/09/2024

विषयः सत्र 2024-25 में एम०टेक०/एम०आर्क०/एम०यू०आर०पी/एम०डेस० पाठ्यक्रम में “डायरेक्ट एडमीशन” की अनुमति के संबंध में।

महोदय/महोदया,

कृपया उपरोक्त विषय के संबंध में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि “डायरेक्ट एडमीशन हेतु एम०टेक०/एम०आर्क० पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम अर्हता वही होगी जो सम्बन्धित नियामक संगठन (ए०आई०सी०टी०ई०/सी०ओ०ए०) द्वारा प्रावधानित है।

उक्त निर्धारित अर्हता के आधार पर संस्थान में प्रवेशित छात्र-छात्राओं का प्री-रजिस्ट्रेशन दिनांक 13 सितम्बर, 2024 से 15 सितम्बर, 2024 तक कराना सुनिश्चित करें।

पंजीकरण प्रकिया के इच्छुक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध ई०आर०पी० माड्यूल के अन्तर्गत उपलब्ध पंजीकरण व्यवस्था के माध्यम से आवेदन करना होगा, जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पंजीकरण शुल्क का भुगतान निम्नानुसार ऑनलाइन करना अनिवार्य होगा।

GATE-2024/CUET-2024 की परीक्षा में सम्मिलित एवं कर्माक धारक अभ्यर्थियों के साथ-साथ प्रवेश के इच्छुक वे अभ्यर्थी जिन्होंने GATE-2024 की परीक्षा नहीं दी है, परन्तु प्रवेश के इच्छुक हैं एवं प्रवेश हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक अर्हता धारित करते हैं उन्हें निम्नानुसार निर्धारित शुल्क के साथ प्री-रजिस्ट्रेशन करना होगा।

AKTU Official Notice : Direct Admission

एम०टेक०/एम०आर्क० पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रथम वरीयता उन अभ्यर्थियों को अनुमन्य की जाएगी जिन्होंने सम्बन्धित विद्या में GATE-2024/CUET-2024 की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

अतः उक्त से अवगत होते हुए उपरोक्त सम्बन्धित समस्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु तद्‌नुसार आवश्यक कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें।

Read More:

Important Link 

Download Notice Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
AKTU Official Website Click Here

 

VINAY KUMAR

VINAY KUMAR

मेरा नाम विनय कुमार है, हम आपके साथ जॉब, बोर्ड, यूनिवर्सिटी से सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट को Studycoach91 के माध्यम से शेयर करता हूँ।

Leave a Comment