BTEUP Exam Form 2025: बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश BTEUP के सम सेमेस्टर वार्षिक परीक्षा एवं विशेष बैक पेपर परीक्षा 2025 के एग्जाम फॉर्म को लेकर बड़ी अपडेट आ रहा है आप सभी छात्र-छात्राएं अपने एग्जाम फॉर्म को जल्दी से जल्दी भर ले इस आर्टिकल में इस एग्जाम फॉर्म से संबंधित लेटेस्ट अपडेट जानने को मिलेगा तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।
जितने भी छात्र-छात्राओं ने अभी तक हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को नहीं ज्वाइन किए हैं वह जल्दी ज्वाइन कर लें ताकि आने वाली सभी अपडेट आपको समय से मिल सके।

Table of Contents
Overview
University | BTEUP |
Notice Related | BTEUP Exam Form 2025 |
Notice Send From | सचिव (अजीत कुमार मिश्र) |
Notice Released Date | 24/03/2025 |
Official Website | bteup.ac.in |
Important Dates
Event | Date |
---|---|
Exam Form Availability | 28 March 2025 to 31 March 2025 |
Last Date for Form Correction | 31 March 2025 |
Exam Fee Payment Starts | 01 April 2025 |
Last Date for Exam Fee Payment | 10 April 2025 |
Portal Closure Date | After 10 April 2025 |
BTEUP Exam Form 2025
दोस्तों बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश BTEUP के सम सेमेस्टर परीक्षा वार्षिक परीक्षा एवं विशेष बैक पेपर परीक्षा 2025 का एग्जामिनेशन फॉर्म शुरू हो चुका है, आप सभी छात्र-छात्राओं का एग्जामिनेशन फॉर्म 28 मार्च 2025 से आपके पोर्टल पर दिखने लगा है तथा यह 31 मार्च 2025 तक देख सकते हैं।
दोस्तों जितने भी छात्र-छात्राओं के एग्जाम फॉर्म में अगर कोई त्रुटि हो तो 31 मार्च 2025 तक यानी आज तक वह क Correction कर सकते हैं एग्जाम फार्म के शुल्क को 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2025 के मध्य पेमेंट कर सकते हैं।
BTEUP Official Notice Details
विषयः- सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा/विशेष बैक पेपर परीक्षा, जून-2025 के परीक्षाफार्म भराये जाने एवं परीक्षा शुल्क जमा किये जाने के संबंध में।
महोदय,
उपरोक्त विषयक सूच्य है कि परिषद द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा / विशेष बैक पेपर परीक्षा, मई-जून, 2025 प्रस्तावित है। उक्त परीक्षा का प्रोवजिनल परीक्षाफार्म student login पर दिनांक 28-03-2025 से 31-03-2025 तक उपलब्ध रहेगा,
जिस पर छात्र की basic detail यथा-परीक्षार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि एवं जिस परीक्षा में छात्र सम्मिलित हो रहा है, के परीक्षा संबंधी विषयों एवं परीक्षा शुल्क का पूर्ण विवरण उपलब्ध होगा। यदि किसी परीक्षार्थी के विवरण में कोई संशोधन वांछित है तो छात्र अपने प्रधानाचार्य से संपर्क कर वांछित संशोधन करा सकता है।
तदोपरांत दिनांक 01-04-2025 से 10-04-2025 तक student login पर ‘pay examination fee’ का लिंक उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे छात्र द्वारा SBI collect के माध्यम से “Board of Technical Education, UP” को choose कर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा।
किसी भी दशा में परीक्षार्थी द्वारा अपने संस्थान का नाम choose कर भुगतान नहीं किया जायेगा, इस संबंध में अपने स्तर से छात्र/छात्राओं को सूचित कर दें।
अवगत कराना है कि शासन द्वारा परिषद द्वारा लिये जाने वाले समस्त भुगतान तान ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। किसी भी दशा में कोई भी भुगतान ट्रेजरी चालान एवं बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से स्वीकार नहीं किये जायेंगे। किसी संस्थान द्वारा छात्र/छात्राओं से यदि पूर्व में ही परीक्षा शुल्क ले लिया गया है तो उसे छात्र/छात्राओं को वापस कर दिया जाये एवं उपरोक्तानुसार ही ऑनलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जाये।
दिनांक 10-04-2025 के पश्चात् किसी भी दशा में पोर्टल पुनः open नहीं किया जायेगा। अतएव अपने स्तर से समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए परीक्षाफार्म भराये जाने एवं परीक्षाशुल्क जमा किये जाने की कार्यवाही उपरोक्तानुसार निर्धारित अंतिम अवधि तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा किसी विषम परिस्थिति हेतु संबंधित संस्था प्रधानाचार्य एवं परीक्षार्थी स्वयं उत्तरदायी होगा।
- UPPSC CES Answer Key 2024: प्रोविजनल आंसर की uppsc.up.nic.in पर जारी, 29 अप्रैल तक आपत्तियां दर्ज करें
- UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 25 अप्रैल को, चेक करने का तरीका
- UPSC CSE 2024 Cut Off: Category wise कटऑफ अंक और Result Details
- MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की Latest Update
- AKTU Special Carry Over Exam 2025: स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा ऑफलाइन, 7,000 से अधिक छात्रों को झटका
Important Link
Student Login | Click Here |
Student Registration | Click Here |
Forget Password | Click Here |
Download Notice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Official Website | Click Here |