Search
Close this search box.

Bteup Examination Form 2023 – Official Notice

Table of Contents

Bteup Exam Form 2023 – Official Notice :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश विषम सेमेस्टर परीक्षा 2023 का एग्जामिनेशन फॉर्म को लेकर ऑफिसियल नोटिस बीटीई यूपी सचिव के द्वारा उत्तर प्रदेश में संचालित हो रहे हैं सभी गवर्नमेंट अर्ध सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेजों में नोटिस को भेजा गया है। इस आर्टिकल में आप लोगों को उस नोटिस के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Bteup Official Notice:-

परिषद की सेमेस्टर पद्धति के अन्तर्गत विषम सेमेस्टर परीक्षा / बैक पेपर / विशेष बैक पेपर परीक्षा जनवरी- 2023 में सम्मिलित होने वाले छात्र / छात्राओं के परीक्षा आवेदनपत्र भराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश :-

उक्त के क्रम में सूचित किया जाता है कि परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली विषम सेमेस्टर परीक्षा / बैक पेपर / विशेष बैंक पेपर परीक्षा जनवरी 2023 में पात्र छात्र / छात्राओं के सम्बन्ध में निम्न निर्देशों का अनुपालन करते हुए निर्धारित तिथि तक वांछित कार्यवाही करने का कष्ट करें:-

  • सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत विषम सेमेस्टर परीक्षा / बैक पेपर / विशेष बैंक पेपर परीक्षा जनवरी 2023 में सम्मिलित होने की अनुमति उन्हीं छात्र / छात्राओं को दी जायेगी जिनके परीक्षा आवेदन ऑनलाईन प्रक्रिया द्वारा संस्था लॉगिन से अग्रसारित किये गये हों। प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा ऑवटित अनुक्रमोंक के बिना यदि किसी संस्था द्वारा किसी भी छात्र को परीक्षा में सम्मिलित कराया जाता है तो संस्था स्वयं उत्तरदायी होगी एवं छात्र / छात्रा की परीक्षा निरस्त कर दी जायेगी।
  • सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत विषम सेमेस्टर परीक्षा जनवरी 2023 / बैक पेपर / विशेष बैक पेपर परीक्षा- 2023 में सम्मिलित होने वाले छात्र / छात्राओं के परीक्षा आवेदनपत्र पूर्ववर्ती सेमेस्टर परीक्षा की भाँति आनलाईन प्रकिया द्वारा वेबसाइट www.bteup.ac.in के माध्यम से अंतिम तिथि दिनांक 14/01/2023 की रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित की गयी है।
  • परीक्षाफार्म को भरने वाले लिंक पर एक फार्म प्रदर्शित है। कृपया उसको सावधानीपूर्वक भरे एक बार फार्म submit होने के पश्चात उसमें संशोधन किया जाना सम्भव नहीं है, तत्पश्चात ही परीक्षाफार्म भरे जा सकेंगे।
  • सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत विषम सेमेस्टर परीक्षा / बैक पेपर / विशेष बैंक पेपर परीक्षा जनवरी- 2023 के छात्र / छात्राओं के परीक्षा आवदेनपत्र पृथक-पृथक विवरण के अनुसार परिषद कार्यालय में प्राप्त कराये जाये जिसका उल्लेख संलग्न प्रारूप-1 में स्पष्ट रूप से किया जाये।
  • संस्था प्रधानाचार्य द्वारा समस्त परीक्षा आवेदनपत्रों की हार्डकापी प्रमाणित करके संलग्न प्रारूप-1 पर विवरण के अनुसार भरकर परिषद कार्यालय में प्राप्त कराया जाना है।
  • चूँकि फार्मेसी पाठ्यक्रम, इंण्डस्ट्रियल सेफ्टी एवं टूल एण्ड मोल्ड गेकिंग पाठ्यक्रम वार्षिक पद्धति के हैं, के परीक्षाफार्म उपलब्ध नहीं हैं।
  • प्राविधिक शिक्षा परिषद् उ० प्र० लखनऊ से सम्बद्ध संस्थाओं में सेमेस्टर प्रणाली एवं वार्षिक पद्धति के अन्तर्गत अध्ययनरत छात्र / छात्राओं के परीक्षा शुल्क, अंकतालिका शुल्क एवं परीक्षा आवेदनपत्र शुल्क की धनराशि निम्नवत् है:
  1. सेमेस्टर प्रणाली के विषम सेमेस्टर परीक्षा / बैक पेपर / विशेष बैंक पेपर परीक्षा जनवरी- 2023 (प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर) में सम्मिलित छात्र / छात्राओं की परीक्षा शुल्क, परीक्षा आवेदनपत्र शुल्क एवं अंक तालिका शुल्क की ली जाने वाली कुल धनराशि ।     — रू० – 420/- प्रति छात्र / छात्रा प्रति सेमेस्टर
  2. वार्षिक पद्धति द्वारा संचालित पाठ्यक्रम डिप्लोमा इन फार्मेसी हेतु परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र / छात्राओं के परीक्षा शुल्क, परीक्षा आवेदनपत्र शुल्क रू० 570 / – ( अन्तिम वर्ष), रू० 560/- ( प्रथम वर्ष)
  3. विषम सेमेस्टर परीक्षा / बैक पेपर / विशेष बैंक पेपर परीक्षा जनवरी 2023 (प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर) के छात्र / छात्राओं तथा वार्षिक पद्धति 2023 के अन्तर्गत परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र / छात्राओं के एक या दो विषय में बैक पेपर होने पर बैक पेपर परीक्षा हेतु ली जाने वाली कुल धनराशि. — रू0 200/-प्रति छात्र / छात्रा एवं दो विषय से अधिक होने पर रू0 100/- प्रति विषय
  4. विशेष बैंक पेपर परीक्षा जनवरी 2023 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र / छात्राओं के परीक्षा शुल्क, परीक्षा आवेदनपत्र शुल्क एवं अंकतालिका छात्र/छात्रा शुल्क की कुल धनराशि । — रू० 370/- प्रति छात्र/छात्रा
  • संस्था प्रधानाचार्य द्वारा ऑनलाइन भराये गये परीक्षा आवेदन पत्रों का परीक्षा शुल्क विवरण प्रारूप-2 में भरकर अवश्य प्राप्त करायें।
  • यहाँ यह भी अवगत कराना है कि विषम सेमेस्टर परीक्षा, जनवरी, 2023 ( प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर) एवं विशेष बैक पेपर परीक्षाएँ ही सम्पन्न होगी डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम के अन्तर्गत समस्त संचालित संस्थाओं की परीक्षाएँ वार्षिक पद्धति के अन्तर्गत सम्पन्न होगी परीक्षाफार्म विषम सेमेस्टर परीक्षा जनवरी – 2023 एवं विशेष बैक पेपर परीक्षा- 2023 हेतु संस्था लॉगिन पर उपलब्ध है आपको स्पष्ट रूप से सूचित किया जाना है कि निर्धारित परीक्षा शुल्क जैसा कि ऊपर अवगत कराया गया है, समयान्तर्गत प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।
  • विषम सेमेस्टर परीक्षा ( प्रथम तृतीय, पंचम सेमेस्टर) एवं विशेष बैक पेपर जनवरी 2023 में सम्मिलित छात्र / छात्राओं के ऑनलाइन भराये गये परीक्षा आवेदन फार्म की हार्डकापी, नामावली एवं संलग्न प्रारूप-1 व प्रारूप-2, चालान की मूलप्रति संस्था के कंवरिंग लेटर के साथ परिषद कार्यालय के अनुभाग-6 में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।

नोट :- संस्था द्वारा विषम सेमेस्टर परीक्षा जनवरी 2023 में सम्मिलित छात्र / छात्राओं के ऑनलाइन भराये गये परीक्षा आवेदनों की सूची को प्रिन्ट करने का आप्शन उपलब्ध है। सूची प्रिन्ट करते हुए एक प्रति परिषद की ई०मेलo upbteanu6@gmail.com पर भी प्रेषित करना सुनिश्चित करें ।

अस्तु अनुरोध है कि उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए समयान्तर्गत अपनी संस्था में अध्ययनरत समस्त छात्र / छात्राओं के परीक्षा आवेदन पत्र परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in के माध्यम से भराना सुनिश्चित करें एवं परीक्षा आवेदन पत्रों की हार्डकापी परिषद कार्यालय में उक्त निर्धारित तिथि में प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

Examination form के बारे मे यही ऑफिशियल नोटिस आ रही है, जिसके बारे मे हमने आप लोगो को बताया।

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे लिंक के माध्यम से नोटिस को डाउनलोड करके पढ़ें।

धन्यवाद।

-:Important Links:-

Download Notice Click Here
Telegram Click Here
YouTube Click Here
Twitter Click Here
Official Website Click Here
Related Posts
Bteup Odd Semester Exam Scheme Download 2023
Bteup Practical Exam 2023 कब होगाBteup Odd Semester Exam 2023 कब होगा
studycoach91

studycoach91

Hi! I am Vinay Kumar From Uttar Pradesh (India).

1 thought on “Bteup Examination Form 2023 – Official Notice”

Leave a Comment